Prashant Kishor On Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारतीय सेनाओं ने मंगलवार (06 मई) की रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मौत की नींद सुला दी. भारतीय वायुसेना और थलसेना ने मिलकर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' से देशवासी काफी खुश हैं और भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं. विपक्षी नेताओं ने भी एक सुर में भारतीय सेनाओं के शौर्य को सलाम किया है. इसी कड़ी में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताई है. पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा देश और जन सुराज परिवार सेना की कार्रवाई का समर्थन करता है.
पीके ने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना जो भी कार्रवाई करती है वो पूरी तरह उचित है. लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ सेना और विशेषज्ञों को अपना काम करने देना चाहिए. यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें देश के नागरिकों और जवानों की जान दांव पर लगी है, इसलिए मीडिया और बाकी सभी को धैर्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को अब आतंकवाद के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ये दोबारा न पनप सके. इसके साथ ही जन सुराज परिवार प्रार्थना करता है कि किसी भी भारतीय नागरिक और जवान को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पटना से इतने किलोमीटर दूर दुश्मन देश पाकिस्तान में मचा कोहराम
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने पर जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा ये बहुत पहले होना चाहिए था. पीके ने कहा कि सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि पिछले तीन दशकों से इस तरह की गतिविधियां पाकिस्तान की तरफ से होती रही हैं. पीके ने कहा कि अगर आपका पड़ोसी आपके ऊपर बम का गोला, बारूद फेंकेगा, तो आप कब तक चुप रहेंगे. आज उत्तर दिया गया है तो पूरा देश साथ है. उन्होंने कहा कि अब यह किया जा रहा है तो पूरी ताकत के साथ किया जाए, जिससे ये दोबारा ना पनपे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!