trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02667730
Home >>Bihar-jharkhand politics

राबड़ी देवी की सरकार से महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की मांग, तेजस्वी बोले-'मेरी योजना कॉपी कर लीजिए'

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बजट सत्र के दौरान सरकार से महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन को 1500 रुपये किया जाए और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये तय की जाए. साथ ही, उन्होंने सरकार से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी मांग रखी. विपक्ष ने विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन करते हुए इस बजट को लेकर निराशा जाहिर की.

Advertisement
Rabri Devi demands government to give 2500 rupees per month to women Tejashwi said Copy my yojana
Rabri Devi demands government to give 2500 rupees per month to women Tejashwi said Copy my yojana
Saurabh Jha|Updated: Mar 03, 2025, 03:33 PM IST
Share

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायकों ने सोमवार को विधानमंडल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायकों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर सरकार से कई सवाल किए. विपक्ष ने कहा कि उन्हें इस बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं है और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह महिलाओं और युवाओं के लिए क्या खास कर रही है. साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार प्रदेशवासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे.

राबड़ी देवी की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने सरकार से महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी महिलाओं, चाहे वे किसी भी वर्ग या धर्म की हों, को यह सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धा पेंशन को 1500 रुपये किया जाना चाहिए ताकि बुजुर्गों को आर्थिक मदद मिल सके. इसके अलावा उन्होंने मांग की कि गैस सिलेंडर की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 500 रुपये की जाए, जिससे महंगाई से जूझ रही महिलाओं को राहत मिल सके.

तेजस्वी यादव की अपील
रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सुझाव दिया था कि वे अपने "अंतिम बजट" में महिलाओं के लिए कुछ बेहतर घोषणाएं करें. तेजस्वी ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो उनकी योजना को कॉपी कर सकती है, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का फैसला लिया जाना चाहिए.

गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग
तेजस्वी यादव ने जातीय गणना का जिक्र करते हुए कहा कि 94 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी मासिक आय 6,000 रुपये से भी कम है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इन गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग स्मार्ट मीटर की वजह से परेशान हैं और सरकार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने महंगाई के असर को कम करने के लिए गैस सिलेंडर को 500 रुपये में उपलब्ध कराने की मांग दोहराई.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}