trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02687483
Home >>Bihar-jharkhand politics

'अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं', विधान परिषद में राबड़ी देवी का बवाली बयान

Rabri Devi News: बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने कहा कि अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं, पहले कांग्रेस को लूटा और अब जेडीयू में लूट रहे हैं. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि मेरे बेटे का अपहरण हुआ था तो फिरौती मांगने आरजेडी के लोग आए थे, आरजेडी के लोग अपहरण के मामले शामिल थे.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Mar 20, 2025, 02:55 PM IST
Share

Rabri Devi on Ashok Choudhary: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधान पार्षद खड़े हुए और पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध की घटनाओं का मामला उठाया. बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने कहा कि अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस को लूटा और अब जदयू में लूट रहे हैं. इस आरोप के बाद परिषद में हंगामा मच गया. इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने भी खड़े होकर आरजेडी पर बोला हमला. अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री जी रिकॉर्ड पर बोले की आरजेडी के लोग फिरौती मांगे थे...दस सालों में आजतक किसी ने मुझपर आरोप नहीं लगाया.

जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को पता नहीं है. लालू राज में बिहार में सबसे ज्यादा अपराध हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे पर जवाब दिया. परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोमल के हत्या मामले में सरकार गंभीरता से जांच करेगी, आज ही अधिकारियों से जाकर पूरी जानकारी लेंगे, जो भी मामला होगा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी परिषद में हुए आमने सामने, नीतीश कुमार ने कहा इनके पति ने कुछ नहीं किया, वो सरकार से बाहर हुए तो मुख्यमंत्री बना दिया. बिहार में आप लोगों के कुछ नहीं किया. 

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने नारेबाजी की चमचागिरी नहीं चलेगी. वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने भी खड़े होकर आरजेडी पर बोला हमला. विधान परिषद में चमचागिरी शब्द पर मामला ने तूल पकड़ा. नीतीश कुमार के बाहर निकलते ही संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसे शब्द का प्रयोग ससंदीय प्रणाली में गंभीर है, सदन की कार्यवाही की पूरी फुटेज है, इसे देखने के बाद कार्रवाई की जानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें:कहानी औरंगजेब वाली! भगवान साह ने अपने पिता को मार डाला था,आज उसके बेटे ने उसकी हत्या

इस बीच अब्दुल बारी सिद्दीकी ने खुद खड़ा होकर कहा कि अगर ठेस पहुंचा है तो खेद प्रकट करते है, किसी की मंशा नहीं थी कि किसी को ठेस पहुंचे. अशोक चौधरी और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच जमकर हंगामा हुआ. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आपसे सदन की कार्यवाही सीखने की जरूरत नहीं, बहुत मामले है जिसका खुलासा सदन में करना नहीं चाहता. अशोक चौधरी ने खड़े होकर चैलेंज किया, जो भी खोलना चाहते है खोलिए कोई डरता नहीं है, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मामले को ठंडा किया, विपक्ष ने खेद प्रकट किया है इसलिए मामले को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें:कोई बताएगा BPSC मामले में छात्रों को न्याय मिला या नया नेता? खेसारी का बवाली पोस्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}