trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02776254
Home >>Bihar-jharkhand politics

'पहले शराब नीति को कॉपी किया, अब JSSC की परीक्षा में भी हमारे...', रघुवर दास का बड़ा दावा

Raghubar Das News: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर लोगों, खासकर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और कहा कि हेमंत सरकार हमारी सरकार की हर नीति को अब फिर से लागू कर रही है.

Advertisement
रघुवर दास (File Photo)
रघुवर दास (File Photo)
Shailendra |Updated: May 28, 2025, 09:59 AM IST
Share

Raghubar Das on Hemant Government: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार रिवर्स गियर में होने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट हेमंत सरकार को घेरा. रघुवर दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा कि हेमंत सरकार हमारी सरकार की हर नीति को अब फिर से लागू कर रही है. पहले शराब नीति को कॉपी किया, हमारी स्थानीय नीति को सही माना. अब JSSC के परीक्षा पैटर्न को भी बदलकर हमारे समय वाले पैटर्न को लागू करने की तैयारी है.

रघुवर दास ने आगे लिखा कि सरकार बनने के साथ ही हेमंत सोरेन जी ने बदले की भावना के साथ हमारी हर अच्छी नीति-नियमावली को बदल दिया. अब सवा पांच साल के बाद उन्हें समझ में आने लगा है कि हमारी नीतियां ही राज्यहित, जनहित और नौजवानों के हित में थीं.

वहीं, 27 मई, दिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि अब यह लूटखंड बन गया है. सीओ से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार व्याप्त है. रघुवर दास यहीं नहीं रुके और कहा कि झारखंड में सब गोलमाल है. कोयला, बालू, शराब और जमीन के सिंडिकेट सरकार में प्रभाव और दखल रखते हैं. 

उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य मंत्री बड़बोले हैं, जहां गरीबों तक घटिया गुणवत्ता वाली दवाएं पहुंच रही हैं. उग्रवाद पर दास ने लातेहार जिला पुलिस और सुरक्षा बलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के कई हिस्सों में उग्रवाद अपना सिर उठा रहा है, जो चिंता का विषय है. 

यह भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी वाला रोड शो! तेजस्वी यादव ने शेयर किया VIDEO

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार प्रचार और दुष्प्रचार की सरकार है. विधानसभा चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाकर 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को चांद देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे अपना वादा भूल गए.

यह भी पढ़ें:महागठबंधन में JMM को नहीं मिल रही तरजीह, अब अकेले ही बिहार चुनाव लड़ेगी पार्टी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}