Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार, 06 जून) को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. चुनावी साल में राहुल गांधी का यह छठा बिहार दौरा है. राहुल गांधी अपने इस दौरे में गयाजी और सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा जाएंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सुबह 10:15 बजे गयाजी पहुंचेंगे. वहां से सुबह 10:30 बजे 'माउंटेन मैन' के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगे. इसके बाद वे गयाजी में दशरथ मांझी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. वहां से वे सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा जाएंगे.
गयाजी में दोपहर 2:45 बजे महिला संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद नालंदा राजगीर में अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के दोनों कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के सोशल इंजीनियरिंग का बड़ा अहम हिस्सा हैं. कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय के मुद्दों को केंद्र में रखकर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करना चाहती है. बिहार में महिला वोटर्स की हिस्सेदारी करीब 48 फीसदी है, जबकि अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी के करीब है. इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश का परंपरागत वोटर्स माना जाता है. कांग्रेस की कोशिश इसी वोटबैंक में सेंधमारी करने की है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के पास इस समय कितनी है संपत्ति, क्या तेज प्रताप यादव को कुछ नहीं मिलेगा?
बता दें कि चुनावी साल में राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस में जान फूंकने में लगे हुए हैं. संगठन को मजबूत करना चाहते हैं. पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी की लगातार उपस्थिति ने यह संकेत दिया है कांग्रेस राज्य में अपने जनाधार को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगी हुई है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआईएमएल है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड