Bihar Chunav 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी गंभीरता नजर आ रही है. इसी के तहत संगठन स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिले. अब मजबूती से बिहार चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (25 मार्च) को बिहार कांग्रेस के नेताओं संग मंथन किया. इस बैठक में राहुल गांधी और बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनी कि आगामी चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट को प्रचार में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पार्टी के लिए प्रचार अभियान में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
राजद से तनातनी के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने 'इंडिया' ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने आधिकारिक तौर पर इस पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया को भी इस बात की जानकारी जी. राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 'इंडिया' गठबंधन के तहत लड़ेगी. अन्य राज्यों के विपरीत, बिहार में गठबंधन एकजुट है और हमारा प्राथमिक उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराना है. बिहार में भाजपा हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की इफ्तार पार्टी पर भारी पड़ेगा PM मोदी का मास्टरस्ट्रोक, ओवैसी भी छटपटाए!
सीट बंटवारे के फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि अभी इस पर विस्तृत चर्चा करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि इस समय सीट बंटवारे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. जब चुनाव नजदीक आएंगे, तो हमारे नेता मिलकर फार्मूला तय करेंगे. राजद द्वारा तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने के बावजूद, कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिया कि अंतिम निर्णय सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद किया जाएगा. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम "गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के बाद" तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में मछली खिलाई, इफ्तार में गायब हो गए, तेजस्वी को झटका देंगे मुकेश सहनी?
जब प्रशांत किशोर के जन सुराज को 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल किए जाने की संभावना के बारे में पूछा गया तो कृष्णा अल्लावरु ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. उन्होंने कहा कि उचित चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. हम बैठकर इस बारे में बात करेंगे. पप्पू यादव की भूमिका पर अल्लावरु ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन उन सभी लोगों के साथ खड़ा है, जो भाजपा के खिलाफ खड़े हैं. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा और शकील अहमद सहित बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल हुए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!