Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, नवंबर से पहले चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं की भागादौड़ी भी उतनी ही तेज होती जा रही है. चुनावी साल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार (06 जून) को एक बार फिर से बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी अपने इस दौरे में गयाजी और सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा जाएंगे. जहां वह महिलाओं और छात्रों से संवाद करने वाले हैं. गयाजी में राहुल गांधी 'माउंटेन मैन' के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के परिजनों से भी मिलेंगे. वहीं नालंदा में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित करके वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर मुख्यंमत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बीते 15 दिनों में नीतीश कुमार दूसरी बार दिल्ली पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी दिल्ली जा रहे हैं. सीएम के अचानक दिल्ली दौरे से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. जानकारी अनुसार सीएम नीतीश निजी कार्यक्रम से पटना जा रहे हैं और शाम तक ही वापस पटना लौट आएंगे. जानकारी अनुसार, देवेश चंद्र ठाकुर के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश उनके आवास पर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता वहां पहुंचेंगे. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 'बेटा की कसम खाओ त...' मुजफ्फरपुर रेप पीड़ित के परिजनों से ये क्या बोल गए मंत्रीजी?
वैसे तो यह दौरा निजी कार्यों के लिए बताया जा रहा है, लेकिन दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग पर चर्चा की काफी हद तक संभावना है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बीते मई महीने में भी दो दिन दिल्ली में रहे थे. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई थी. सीएम नीतीश उसमें शामिल हुए थे. वे 24 मई को ही दिल्ली पहुंच गए थे. इस दिन उनके नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम था, लेकिन वे इस मीटिंग में नहीं गए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!