Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लिखे पत्र में इसका कारण बताया. असित नाथ तिवारी ने हाल के दिनों में बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में एक नाबालिग रेप पीड़िता के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि एक बच्ची, जिसे बलात्कारी ने धारदार हथियार से जख्मी कर दिया था, उसे पीएमसीएच में बेड तक नहीं मिला. इस मामले में उनकी आवाज उठाने पर पार्टी नेतृत्व नाराज हो गया, जिससे तिवारी को इस्तीफा देना पड़ा.
असित नाथ तिवारी ने अपने इस्तीफा पत्र में साफ लिखा कि आपराधिक घटनाओं से आम आदमी पीड़ित होता है, लेकिन नेतृत्व को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए, लेकिन इसके जवाब में उन्हें पार्टी की नाराजगी झेलनी पड़ी. असित नाथ तिवारी ने लिखा कि उन्हें बलात्कारी या भ्रष्ट प्रशासन से ज्यादा गुस्सा नहीं आया, जितना उनकी आवाज दबाने की कोशिश पर आया.
असित नाथ तिवारी ने अपने पत्र में साफ किया कि वह निजी स्वार्थों को मानवीय गरिमा से ऊपर नहीं रख सकते. उन्होंने कहा कि वह डरकर अपनी बात वापस नहीं लेंगे, जैसा कि कुछ अन्य नेता करते हैं. असित नाथ तिवारी ने पार्टी में प्रवक्ता के रूप में मिले अवसर के लिए आभार जताया, लेकिन साथ ही कहा कि अब वह इस नेतृत्व के साथ काम नहीं कर सकते. उनका यह कदम बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि उन्होंने सामाजिक मुद्दों को उठाने की हिम्मत दिखाई.
इस इस्तीफे ने बिहार बीजेपी के भीतर और बाहर बहस छेड़ दी है. लोग असित नाथ तिवारी के इस कदम को एक साहसी फैसले के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की खबर वायरल हो रही है और कई लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं. असित नाथ तिवारी का इस्तीफा बीजेपी के लिए एक चुनौती बन सकता है, क्योंकि उन्होंने पार्टी के भीतर नेतृत्व के रवैये पर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें- यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हावड़ा-रक्सौल रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!