Dhirendra Shastri Politics: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय बिहार में हैं. बिहार आकर बाबा बागेश्वर एकदम रंग में आ गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश दिया है, जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल, बिहार में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हिंदू अकेले रहेंगे तो टूट जाएंगे, लेकिन अगर वे एक साथ रहेंगे तो उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता. बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि अगर कुत्ते पर पत्थर फेंका जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन अगर वही पत्थर मधुमक्खी के छत्ते पर फेंका जाए तो इंसान को भागना पड़ेगा. उनके इस बयान पर सियासत हाई है. राजद ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि प्रदेश में ऐसे बाबा लोगों पर रोक लगाएं. राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी बाबा बागेश्वर का विरोध किया है.
कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धीरेंद्र शास्त्री और एनडीए सरकार पर हमला किया है. तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल धर्म की राजनीति कर रहे हैं और जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जैसे ही चुनाव आता है, बिहार में बाबाओं का दौरा बढ़ जाता है. आखिर इस चुनावी वर्ष में इन्हें बार-बार कष्ट क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से डरा हुआ है और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए धर्मगुरुओं के सहारे प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल धर्म की राजनीति कर रहे हैं और जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संघ के बैठक में लिखी जाएगी बिहार जीतने की पटकथा, पटना से दूर यहां बन
वहीं इस मामले में राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि देश सबका है और मैं सभी से अपील करता हूं कि देश में शांति और सद्भाव बनाए रखें. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा लाए जा रहे बाबाओं से हम सभी को सावधान रहना चाहिए. राजद विधायक ने आगे कहा कि बीस सालों से बीजेपी ने कुछ नहीं किया. वे सांप्रदायिक और क्षेत्रीय उन्माद भड़काते हैं. उन्होंने कहा कि इन (धीरेंद्र शास्त्री) जैसे बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए. वे सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार क्यों आते हैं?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!