trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802422
Home >>Bihar-jharkhand politics

Mangani Lal Mandal: RJD को मिला नए प्रदेश अध्यक्ष, क्या मंगनी लाल मंडल पूरा कर पाएंगे लालू यादव का सपना?

Mangani Lal Mandal News: राष्ट्रीय जनता दल के संगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन की तारीख 14 को थी. नामांकन की अवधि में मगनी लाल मंडल का प्रदेश अध्यक्ष उमीदवार के रूप मे नामांकन हुआ था. उनका नामांकन वैध हुआ. मगनी लाल मंडल प्रदेश अध्यक्ष घोषित किये जाते हैं.

Advertisement
मंगनी लाल मंडल
मंगनी लाल मंडल
K Raj Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 08:07 AM IST
Share

Mangani Lal Mandal Became RJD New State President: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने संगठन में बड़ा परिवर्तन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल को निर्विरोध रूप से राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. पार्टी के निर्वाचन अधिकारी तनवीर हसन ने इसकी जानकारी दी. तनवीर हसन ने बताया कि मंगनी लाल मंडल आगामी 19 जून को कार्यभार संभालेंगे. तनवीर हसन के मुताबिक, 19 जून को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को सम्मानित किया जाएगा. 

मंगनी लाल मंडल की गिनती बिहार के प्रमुख पिछड़े नेताओं में की जाती है. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रभावित होकर राजनीति में कदम रखा था. वे अति पिछड़े समाज से आते हैं और धानुक जाति से संबंध रखते हैं. माना जा रहा है कि लालू यादव का यह फैसला उत्तर बिहार, खासकर मिथिलांचल क्षेत्र में आरजेडी की खोई जमीन वापस पाने की कोशिश है. इतना ही नहीं मंगनी लाल के जरिए राजद अध्यक्ष पार्टी के साथ अति पिछड़े वर्ग को मजबूती से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. बिहार में EBC एक निर्णायक वोटबैंक है. लालू यादव ने यह फैसला EBC वोटरों को साधने के लिए लिया है. लोकसभा चुनाव में राजद ने पिछड़ी जाति के सशक्त कुशवाहा बिरादरी को अपने साथ लाने की कोशिश की थी और काफी हद तक सफलता भी हासिल की थी. औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय सिंह कुशवाहा को जीत भी हासिल हुई थी. 

ये भी पढ़ें- मारपीट के आरोप में जन सुराज नेता मेलू मिश्रा गिरफ्तार, घायलों का चल रहा इलाज

वहीं राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर मंगनी लाल यादव ने खुशी जताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी का आभार व्यक्त जताया. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बड़ा दायित्व मिला है. चुनाव के समय संगठन का काम देखने काम मिला है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का हमारा दायित्व है और यही हमारा लक्ष्य भी है. मंगनी लाल मंडल ने कहा कि 20 वर्षो में जनता सुशासन से उब चुकी है. उन्होंने कहा कि कौन सा सुशासन है? 10 हजार रुपये लेकर FIR होती है. भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. शिक्षा के क्षेत्र में अराजकता है. ये सारी चीजों को जनता बदलना चाहती है. नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता अब राजद अध्यक्ष लालू और तेजस्वी की तरफ देख रही है. मंगनी लाल ने दावा किया कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}