trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02773037
Home >>Bihar-jharkhand politics

पहली बार राजद के सामने धर्मसंकट की स्थिति, स्थापना के 28 साल बाद एकजुटता का संकट गहराया

Lalu Family: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को 12 साल पुराने रिश्ते के खुलासे के बाद पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया, जिससे लालू परिवार में संकट उत्पन्न हो गया.

Advertisement
लालू यादव का परिवार
लालू यादव का परिवार
Nishant Bharti|Updated: May 25, 2025, 08:01 PM IST
Share

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा अपने 12 पुराने रिश्ते के खुलासे के बाद लालू परिवार के सामने एक धर्म संकट की स्थित आ खड़ी हो गई थी. जिसके बाद लालू यादव ने अपने दिल पर पत्थर रखकर अपने बेटे को पार्टी और परिवार दोनों के बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से सवाल उठ रहा है कि क्या अपने दुलारे बेटे को निकालकर लालू यादव पार्टी की एकजुटता को बरकरार रख पाएंगे या तेजप्रताप विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को तोड़ कर अलग रास्ता बनाएंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि राजद के युवा कार्यकर्ताओं में तेजप्रताप यादव की अच्छी पकड़ है और वो अपने नेता को पार्टी से निकाले जाने नाराज भी बताए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जब लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने की जानकारी दी तो कई लोगों ने तो लालू यादव के इस फैसले की सराहना की वहीं तेजप्रताप यादव के समर्थक लालू के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि तेज प्रताप यादव को लालू परिवार कम आंकता है आपको क्या है लगता है पार्टी से बाहर निकालने से तेज भैया खत्म हो जाएंगे क्या? वहीं एक अन्य समर्थक ने कमेंट किया कि जो राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपने बेटे का इस्तेमाल कर सकता है वो बिहार की जनता क्या होगा?

ये भी पढ़ें- साहिबगंज पुलिस लाइन में कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

लालू यादव के पोस्ट पर तेजप्रताप यादव के समर्थकों के कमेंट से ये तो साफ है कि लालू परिवार के आने वाले दिन काफी मुश्किल होने वाले हैं. हर किसी की नजर अब तेजप्रताप यादव के अगले कदम पर है. इससे पहले भी 2021 में तेजप्रताप यादव पार्टी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावती रुख अपना चुके हैं.  तब लालू यादव ने जैसे तैसे मामले को शांत किया था. लेकिन इस बार पार्टी से निकालने के बाद तेजप्रताप के समर्थक नाराज बताया जा रहे हैं. जो विधानसभा चुनाव में राजद के लिए घातक साबित हो सकता है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}