trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02661288
Home >>Bihar-jharkhand politics

तेजस्वी यादव 'BAAP' की बात करते हैं, उनके पूर्व शिक्षा मंत्री तो सनातन को 'गाली' दे रहे

RJD MLA Chandrashekhar: सनातन धर्म को लेकर राजद विधायक ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार मधेपुरा में मीडिया से बातचीत करते पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि कि जानवरों का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि वह भी जीव हैं. मगर, जो धर्म इंसान को अछूत और जानवरों को भगवान बनाता है. 

Advertisement
आरजेडी MLA ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान (File Photo)
आरजेडी MLA ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 26, 2025, 10:17 AM IST
Share

RJD MLA Chandrashekhar Controversial Statement: बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने जहरीला बयान दिया है. पूर्व शिक्षा मंत्री का ये बयान सनातन धर्म पर दिया है. राजद विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंसान अछूत होता है. मगर, कुत्ता भैरव भगवान होता है. नाग देवता होता है, जिसके डंसने से इंसान मर जाता है. उल्लू लक्ष्मी माता की सवारी बनता है, लेकिन इंसान अछूत रहता है. अब इस बयान पर बिहार की सियासत गर्मा सकती है.

अब सवाल उठता है कि तेजस्वी यादव एक तरफ जहां 'BAAP' की बात करते हैं. वहीं, उनके पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सनातन को लगातार 'गाली' दे रहे. राजद विधायक के सनातन धर्म के प्रति इस जहरीले बोल से क्या तेजस्वी यादव सहमत हैं. आप सभी को याद होगा कि तेजस्वी यादव रादज को 'BAAP' की पार्टी बताते हैं यानी ये सबकी पार्टी है, लेकिन पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का बयान इसके इतर रहता है.

दरअसल, मधेपुरा में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कौन सा धर्म या विचारधारा इंसान को अछूत बनाती है? मगर, जानवरों को भगवान का दर्जा देती है. राजद विधायक ने अपने जहरीले बोल जारी रखा. प्रो. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जानवरों का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि वह भी जीव हैं. मगर, जो धर्म इंसान को अछूत और जानवरों को भगवान बनाता है. वह अधर्मी और पाखंडी है, बस धार्मिक होने का दिखावा करते हैं. राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि इस भेदभाव के खिलाफ जनजागृति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य समानता स्थापित करना है. हमारी पार्टी इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ अभियान जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें:दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से दे सकते हैं इस्तीफा, BJP में लागू है ये सिद्धांत

बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रामचरितमानस पर भी विवादित टिप्पणी चुके हैं. राजद विधायक ने रामचरितमानस और मनुस्मृति को समाज में विभाजन और नफरत फैलाने वाला बता चुके हैं.

यह भी पढ़ें:आज होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 से 5 मंत्री लेंगे शपथ-सूत्र

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}