RJD MLA Chandrashekhar: राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर जब भी सनातन पर बोलते हैं, तभी जहरीले बोल ही बोलते हैं. इसकी बानगी वह कई बार दिखा चुके हैं. सनातन धर्म पर उनकी क्या सोच हैं. ये राजद नेता के विवादित बयानों में साफ झलकती है, लेकिन सवाल तब उठाता है, जब उनकी एक तस्वीर शिव की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल होती है. इस तस्वीर में राजद विधायक चंद्रशेखर खुद शिवलिंग पर जलाभिषेक करते दिखाई देते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगती है कि ये केवल मुस्लिम वोट के लिए सनातन पर सवाल उठाते हैं. खुद छुपकर जलाभिषेक करते हैं.
दरअसल, बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर एक तरफ सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं. वह सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ भगवान शिव को जल भी अर्पित करते हैं. इसका खुलासा जदयू नेता निखिल मंडल ने सोशल मीडिया के अपने एक्स पेज पर राजद विधायक का ये वीडियो जारी किया है, जो वायरल हो रहा है.
जदयू नेता कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रो. चंद्रशेखर सनातन धर्म को गाली देते हैं. पर्व और परंपराओं का माखौल उड़ाते हैं. हिन्दू धर्म की मान्यताओं, मंदिरों और संस्कृति पर जुबानी अटैत करते हैं. मगर, दूसरी तरफ छुपकर शिवलिंग का जलभिषेक करते दिखते हैं.
ध्यान दीजिए कि मधेपुरा में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कौन सा धर्म या विचारधारा इंसान को अछूत बनाती है? मगर, जानवरों को भगवान का दर्जा देती है. राजद विधायक ने अपने जहरीले बोल जारी रखा. प्रो. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जानवरों का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि वह भी जीव हैं. मगर, जो धर्म इंसान को अछूत और जानवरों को भगवान बनाता है. वह अधर्मी और पाखंडी है, बस धार्मिक होने का दिखावा करते हैं.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव 'BAAP' की बात करते हैं, पूर्व शिक्षा मंत्री तो सनातन को 'गाली' दे रहे
राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि इस भेदभाव के खिलाफ जनजागृति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य समानता स्थापित करना है. हमारी पार्टी इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ अभियान जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें:दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से दे सकते हैं इस्तीफा, BJP में लागू है ये सिद्धांत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!