trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834205
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: बिहार में गूंजा 'भूरा बाल साफ करो' का नारा, RJD विधायक के कार्यक्रम का वीडियो वायरल

Bihar Politics: विधायक रंजीत यादव की जनसभा में मंच से 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लगाया गया. वहीं राजद विधायक ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
राजद विधायक रंजीत यादव की सभा में लगा 'भूरा बाल साफ करो' का नारा
राजद विधायक रंजीत यादव की सभा में लगा 'भूरा बाल साफ करो' का नारा
K Raj Mishra|Updated: Jul 10, 2025, 03:55 PM IST
Share

Bhura Bhaal Saaf Karo Slogan: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी गलियारों में एक बार फिर से 'भूरा बाल साफ करो' का नारा गूंज उठा है. 'भूरा बाल साफ करो' में भू से भूमिहार, रा का आशय राजपूत, बा से ब्राह्मण और ला का मतलब लाला (कायस्थ) से है. इस नारे का इस्तेमाल 1990 के दशक में लालू यादव को सवर्ण बताने का नैरेटिव खड़ा करने के लिए किया गया था. हालांकि, लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस नारे से अपना कोई संबंध होने से लगातार इनकार करती रही है. चुनावी साल में राजद विधायक रंजीत यादव उर्फ अजय यादव की जनसभा में यह नारा एक बार फिर से सुनाई दिया. विधायक रंजीत यादव की मौजूदगी में मंच पर एक शख्स ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का हवाला देते हुए 'भूरा बाल साफ करो' का नारा दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, राजद विधायक ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया. उनका कहना है कि राजद सबकी पार्टी और सबके लिए काम करती है. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की है. 

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सियासी घमासान छिड़ गया है. वायरल वीडियो में मंच पर मौजूद शख्स कह रहा है, “लालू यादव ने शुरू में कहा था, भूरा बाल साफ करो. अब वही समय आ गया है." इस बयान के बाद सभा में तालियों की गूंज भी सुनाई दे रही है. सियासी गलियारों में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस नारे के लगने से राजद विधायक रंजीत यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं इस पर राजद विधायक रंजीत यादव ने सफाई देते हुए कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. यह नारा मुनारिक यादव नाम के एक शख्स ने दिया, जो न तो उनका कार्यकर्ता है और ना ही राजद का कोई सदस्य है. मुनारिक यादव की पत्नी फोटो देवी सहोडा पंचायत की मुखिया हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि Z Bihar-Jharkhand नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- SC ने चुनाव आयोग से मांगे 3 सवालों के जवाब, EC बोला- सबको मिलेगा सुनवाई का मौका

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}