trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02360445
Home >>Bihar-jharkhand politics

हाल के दिनों में धन का अश्लील और भौंडा प्रदर्शन देखा गया, बजट पर चर्चा में मनोज झा ने किसकी तरफ किया इशारा

RJD MP Manoj Jha News: राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में बजट 2024 पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि हाल के दिनों में धन का अश्लील और भौंडा प्रदर्शन देखा गया. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

Advertisement
राजद सांसद मनोज झा (File Photo)
राजद सांसद मनोज झा (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 30, 2024, 05:51 PM IST
Share

RJD MP Manoj Jha: बजट बनाने से पहले सरकार केवल उद्योगपतियों से बात करती है. आम बजट को आम आदमी के हिसाब से बनाया जाना चाहिए. राजद सांसद मनोज झा ने मंगलवार को राज्यसभा में यह मांग की. राज्यसभा में बजट 2024-25 एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बजट पर भाग लेते हुए मनोज झा ने कहा, बजट से पहले उद्यमियों, कंपनियों से तो बातचीत होती है पर बेरोजगारों, श्रमिकों से बात नहीं की जाती. 

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में धन का अश्लील और भौंडा प्रदर्शन देखा गया. राजद सांसद शायद हाल ही में हुए एक शाही शादी की बात कर रहे थे. मनोज झा ने अपने बयान में यह भी कहा, देश में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है. 

मनोज झा ने बजट में मनरेगा के लिए समुचित आवंटन नहीं करने, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया. झा ने दावा किया कि कोरोना महामारी के दौरान इस वर्ग के लोगों ने सर्वाधिक काम किया था. 

मनोज झा ने कहा, जाति आधारित जनगणना कराए जाने तक बजट अर्थहीन रहेगा और सरकार की योजनाएं और नीति लक्ष्यहीन रहेगी. 

मनोज झा ने यह भी कहा कि सरकार को हर साल पांच-छह करोड़ रोजगार पैदा करने होंगे तभी हम अपनी जनसंख्या का लाभ उठा पाएंगे. बजट में बिहार को लेकर किए जा रहे दावों को लेकर मनोज झा ने कहा, हम बेकार ही बदनाम हो रहे हैं.

Read More
{}{}