पटना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमितता कर खास व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया है.
वित्त सचिव की नियुक्ति में नियमों का उल्लंघन
सांसद सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया कि लोकेश कुमार सिंह को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें केवल चार दिनों के भीतर हटा दिया गया और उनकी जगह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के बहनोई आनंद किशोर को नियुक्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था और पारदर्शिता का उल्लंघन हुआ.
ईशा वर्मा को फायदा पहुंचाने का आरोप
सुधाकर सिंह ने दावा किया कि प्रधान सचिव दीपक कुमार की बेटी ईशा वर्मा को फायदा पहुंचाने के लिए वित्त विभाग से जुड़े मामलों में जल्दबाजी में फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उनसे दस्तखत करा लिए जाते हैं और सरकार में बैठे कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं.
ग्रीन एनर्जी फंड में गड़बड़ी का आरोप
आरजेडी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि पटना में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक कुमार ने बिहार में ग्रीन एनर्जी फंड बनाने की बात कही थी, जो वित्त मंत्रालय के अधीन होगा और निजी क्षेत्र की भागीदारी से संचालित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर आनंद किशोर ने दावा किया था कि इसे कैबिनेट के अप्रूवल के बाद लागू किया जाएगा, लेकिन कैबिनेट की मंजूरी नहीं ली गई.
सरकार की चुप्पी पर सवाल
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह मामला सिर्फ 25 करोड़ रुपये तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार में और भी कई वित्तीय अनियमितताएं हो रही हैं, जिनका वे जल्द ही खुलासा करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक इन गंभीर आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के लातेहार में मॉब लिंचिंग, बकरी चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!