RJD Released AI Video: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. डिजिटल युग में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी हाइटेक हो चुका है. सत्तापक्ष और विपक्ष में अब AI वीडियो के जरिए वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजद ने एक AI वीडियो जारी करके बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है. इस वीडियो में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया गया है. वीडियो का टाइटल है 'ठग्गू के जुमले'. इस वीडियो में रेप म्यूजिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई नेताओं के कार्टून दिखाए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि एनडीए नेता किस तरह जुमलेबाजी करके जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं.
राजद के AI वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है, तो नीतीश कुमार को डांस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में राजद की ओर से पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को 'जुमलेबाज' बताया गया है. वीडियो में गाना बज रहा है- 'करूं नहीं बस बोलूं. चुनाव में बिहार को ठगने आता रहूं, भोली भाली जनता पर नजर ठगु के जुमले में बनाता रहूं. बिहार से छीनकर गुजरात में देता रहूं, रोज बिहार आऊं और उल्लू बनाता रहूं मैं हूं जुमलो.' राजद द्वारा जारी इस वीडियो में यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री सिर्फ बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. वोट का समय होता है, तो वह बिहार आते हैं और जुमलेबाजी करके निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: दिलीप जायसवाल ने बनाई नई टीम, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
इससे पहले बीजेपी ने लालू एंड फैमिली पर 15 साल के पुराने शासनकाल का वीडियो जारी किया था. बिहार बीजेपी की ओर से एक AI वीडियो एक्स पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. 'गैंग्स ऑफ घोटालाबाज' शीर्षक वाले वीडियो गीत में चारा घोटाला और भूमि घोटाले जैसे मामलों के लिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया था. जिसके बाद अब राजद की ओर से पलटवार करते हुए एआई वीडियो ही जारी किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!