पटना: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद अब उनते भाई बहन भी पिता के साथ हो गए हैं. अपने प्यार के बारे में खुलासा करने करने के बाद तेजप्रताप यादव परिवार में बिलकुल अकेले हो गए हैं. पिता ने जैसे पार्टी और परिवार से बाहर तो छोटे भाई तेजस्वी यादव ने पिता के फैसले को सही बताया.
वहीं तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य भी पिता के साथ हो गई है और अपने पिता के फैसले को सही बताया है. अपने पिता के समर्थन में रोहिणी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि,’ जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं . जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.’
रोहिणी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,’ हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं. रोहिणी के इस पोस्ट से साफ है कि पिता लालू और भाई तेजस्वी के साथ साथ अब उनकी राहें भी तेजप्रताप से अलग हो गई है.
ये भी पढ़ें- पहली बार राजद के सामने धर्मसंकट की स्थिति, स्थापना के 28 साल बाद एकजुटता का संकट गहराया
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि,’ उन्हें ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं है और हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं. राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग होते हैं. तेजप्रताप यादव बालिग हैं और वो अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.’
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!