trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02678141
Home >>Bihar-jharkhand politics

'ये कौन सा राज है, नीतीश कुमार जी?' 20 मिनट में 25 करोड़ की लूट पर रोहिणी आचार्य ने सीएम को घेरा

Rohini Acharya on Nitish Kumar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने भोजपुर में हुई लूट की वारदात पर नीतीश सरकार को घेरा है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Mar 12, 2025, 10:11 AM IST
Share

Rohini Acharya targeted CM Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना से 2 घंटा 39 मिनट की दूरी पर स्थित भोजपुर जिला में 10 मार्च, 2025 दिन सोमवार को एक भीषण डैकती को अंजाम दिया गया. तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने महज 20 से 25 मिनट के अंदर 25 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमाला बोला.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा कि ये कौन सा राज है...नीतीश कुमार जी? जिला मुख्यालय आरा के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े 20-25 मिनट तक इत्मीनान से बिना आपकी पुलिस के खौफ के ज्वेलरी के शोरूम में 25 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया. ऐसा आपके आने के पहले होता था क्या? नहीं होता था. 

लालू प्रसाद यादव की बेटी ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार जी आप चाहे खुद और अपने मीडिया मैनेजमेंट की मदद से बिहार में कानून के राज का झूठा ढिंढोरा लाख पीट लें, सच तो यही है, जिससे पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है कि आपके सुशासन के तमाम दावों की ढोल फट चुकी है और एक लाचार, नाकाम, नक्कारे शासक का पर्याय बन चुके हैं आप. 

उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार जी कुर्सी से चिपके रहने की मज़बूरी में बिहार को अपराधियों के रहमो-करम पर छोड़ दिया है आपने और पूरे प्रदेश में अपराधियों के आगे आपका पुलिस - प्रशासन नतमस्तक है. अपराधियों के बढ़े मनोबल-मंसूबों को देख कर तो यही लगता है कि कहीं किसी दिन बेखौफ हो चुके अपराधी प्रदेश के सबसे सुरक्षित समझे, कहे जाने वाले आवास 'मुख्यमंत्री आवास' में न प्रवेश कर जाएं और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाएं!

राजद नेता रोहिणी आचार्य ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि देश की सबसे बड़ी लूट, 25 करोड़ की लूट की घटना 10 मार्च आरा में नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में हुई. देश के सबसे बड़े अपहरण कांड 'सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड', जिसमें 25 करोड़ की फिरौती वसूली गयी. इसको नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में अंजाम दिया गया. देश का सबसे बड़ा ट्रेजरी घोटाला 'सृजन घोटाला', 1900 करोड़ का घोटाला हुआ.

यह भी पढ़ें:इस दिन आकांक्षा पुरी के साथ 'लोहा गरम' लेकर आ रहे खेसारी, फैन्स बोले- आ गया तबाही

रोहिणी ने लिखा कि सत्ता के संरक्षण में नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में हुआ और देश का सबसे बड़ा पाप 'मुजफ्फरपुर महापाप' भी नीतीश कुमार जी की सरकार की सरपरस्ती में ही हुआ, इन सबों से बिहार शर्मसार हुआ, मगर फिर भी नीतीश कुमार जी बड़ी बेशर्मी और ढिठाई से झूठा रोना अपने पूर्व के शासनकाल का रोते हैं. ऐसा हुआ.. वैसा हुआ ... नीतीश कुमार जी .. झूठा दोषारोपण करने से पहले आप ये तो बताएं कि ये सब कैसे हुआ और किसके शासनकाल में हुआ? नीतीश कुमार जी आपके शासनकाल को 'लूटासन ' कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:'खेसारी लाल यादव को नहीं मानता', तेज प्रताप यादव ट्रेंडिंग स्टार से दिखे नाराज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}