trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733849
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 'पहले कानून बनाकर जेल भेजते हैं फिर...' तेजस्वी के ताड़ी वाले बयान पर सम्राट चौधरी का अटैक

Samrat Choudhary News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव से पूछा कि जब शराबबंदी कानून बन रहा था, उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया था.

Advertisement
सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
K Raj Mishra|Updated: Apr 28, 2025, 02:36 PM IST
Share

Samrat Choudhary On Tejashwi Yadav: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव जातीय समीकरणों को साधने में जुटे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष ने रविवार (27 अप्रैल) को पासी समाज की महाजुटान रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस रैली में ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग करने का वादा किया. साथ ही अपनी सरकार में ताड़ी को शराबबंदी कानून से पूरी तरह बाहर करने और ताड़ी व्यवसाय से जुड़े सभी मुकदमे भी वापस लिए जाने का वादा किया. इतना ही नहीं ताड़ी उत्पादन और व्यापार को उद्योग का दर्जा देने की बात कही. तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव का परिवार पहले कानून बनाकर लोगों को जेल में भेजता है और बाद में कहता है कि हम छुड़ा रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने पूछा कि जब शराबबंदी कानून बन रहा था, उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया था. उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार ने शराबबंदी कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा. यही लोग उस समय सरकार में बैठे थे. उन्होंने कहा कि हम नशाबंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नीतीश कुमार ने जो नशाबंदी लागू किया है, उस पर कार्रवाई होता रहे. उन्होंने कहा कि हम लोग नीरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे. नीरा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग की तरह विकसित किया जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से नीरा उद्योग को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने बढ़ा दी तेजस्वी की मुश्किलें! बिहार की 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM

सम्राट ने कहा कि लालू यादव का मतलब ही होता है अपराधी. राजद के नेताओं के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं. यह राजद का चरित्र है. ये देश के स्वाभिमान की रक्षा नहीं करते हैं. तुष्टीकरण के चक्कर में राजद और कांग्रेस के लोग भारत को भी गाली दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार पहले कानून बनाकर जेल भेज देता है और तब कहता है कि छुड़ा देंगे. लेकिन जब कानून बन रहा था तब क्यों चुप थे. उस समय विरोध क्यों नहीं किया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}