Bihar Politics: दिन: बुधवार, समय: दोपहर: 12 बजे. लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरिन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल, 2025 पेश करने जा ही रहे थे कि पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने धमाका कर दिया. धमाका भी ऐसा कि विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता के नेता चारों खाने चित हो गए. दरअसल, सम्राट चौधरी ने एक ऐसा वीडियो पेश किया, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो 7 मई, 2010 का बताया जा रहा है. सम्राट चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया और उसके बाद राजद नेता बगलें झांकने लगे. लोकसभा में राजद के सांसदों ने भले ही बिल का विरोध किया, लेकिन सम्राट चौधरी ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसका सत्तापक्ष के अधिकांश सांसदों, जिसमें जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बाद में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई नेताओं ने अपने वक्तव्य में स्थान दिया और राजद सांसदों से मजे लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
READ ALSO: लालू यादव की तबीयत में सुधार, हल्का बुखार और लो ब्लड प्रेशर के बाद हालत स्थिर
ताज्जुब की बात यह है कि राजद सुप्रीमो हाल के दिनों में लगातार वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते आए हैं. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जब पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया, तब लालू प्रसाद यादव ने वहां शिरकत की थी और इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
इसके अलावा जब कुछ मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, तब राजद ने इस बहिष्कार का समर्थन किया था. विधानसभा चुनाव को देखते हुए हो सकता है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव संसद में दिया गया अपना ही बयान भूल गए और वक्फ संशोधन बिल के विरोध में उतर आए.
READ ALSO: 'ये पाप आपका है, मोदी ने इसे चंगुल से निकाला',वक्फ संशोधन बिल के सपोर्ट में ललन सिंह
वायरल हो रहे वीडियो में लालू प्रसाद यादव कहते दिखाई दे रहे हैं, 'कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए. सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. चाहे सरकारी हो या फिर उसमें काम करने वाले हों, सब बेच दिया गया है. पटना के डाकबंगला पर जितनी संपत्ति थी, सब पर अपार्टमेंट बन गया है. सब लूटपाट कर लिया गया है.'