trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02684613
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 'जहां-जहां पुलिस पर हमले हुए सभी आरोपी यादव निकले...', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधी कौन लोग हैं, यह सभी को पता है. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर पुलिस पर हमला करने वाले यादव हैं.

Advertisement
सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
K Raj Mishra|Updated: Mar 18, 2025, 10:47 AM IST
Share

Bihar Politics: बिहार पुलिस पर हाल-फिलहाल में हुए हमलों को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसे मुख्यमंत्री की असफलता बता रहे हैं, तो वहीं राजद के अनुसार यही असली जंगलराज है. विपक्षी हमलों के बीच अब बीजेपी ने मोर्चा संभाला है. बीजेपी ने इसे चुनावी साजिश बताते हुए विपक्ष पर ही अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इन सभी घटनाओं में यादव जाति के लोग ही आरोपी हैं.

तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधी कौन लोग हैं, यह सभी को पता है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पटना में गोली चलाने वाला यादव, मुंगेर में गोली चलाने वाला सुरेंदर यादव और अररिया में गोली चलाने वाला, जो हत्या करने वाला है, वो श्याम यादव. सब लोग समझते हैं कि बिहार में अपराधी कौन हैं और हत्या करने वाले कौन हैं. इसलिए बिहार की जनता यह स्पष्ट तौर पर जानती है कि अराजकता का मतलब है लालू प्रसाद यादव का परिवार. और आपने देखा होगा कि लालू प्रसाद के युवराज ने किस तरह से एक पुलिसवाले को कहा कि तुमको नाचना पड़ेगा. अपराधी से एक तरह से अपराधी की बोली बोलना वाला राष्ट्रीय जनता दल है.

ये भी पढ़ें- अब एक्शन की बारी! कानून-व्यवस्था पर CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, ADG का बड़ा आदेश

सम्राट ने कहा कि जो अराजकता फैलाने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है. चाहे मुंगेर की घटना हो या अररिया की, पटना जिले में जो घटना घटी है. सब पर लगातार पुलिस कर रही है. मुंगेर में अपराधी ने जब भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने गोली का इस्तेमाल भी किया. बीजेपी के एक और नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने भी ऐसी बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आने वाले हैं, इसलिए सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'जंगलराज में दरोगा नहीं मरता था...', कानून व्यवस्था पर राबड़ी देवी ने सरकार को घेरा

बीजेपी नेता ने कहा कि एकाएक पुलिस वालों की हत्या, पुलिस पर हमले, बड़े अपराधी घटनाएं होना विपक्ष की साजिश है. यह विपक्ष की साजिश है कि अपराध का ग्राफ बढ़ाओ. अपराधियों को विपक्ष बुस्टअप किए हुए हैं. अपराधियों को विपक्ष आगे कर रहा है कि बिहार सरकार को बदनाम करो. चुनावी साल है. दो तीन दिनों के अंदर ही कई जिलों में बड़ी घटनाएं हो जाना इंगित करता है कि यह विपक्ष की साजिश है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}