trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02861630
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: मुकेश सहनी की होगी NDA में वापसी? संतोष सुमन के ऑफर पर चढ़ा सियासी पारा

Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने वीआईपी (VIP) के संरक्षक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है. विस्तार से जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
मुकेश साहनी को NDA में शामिल होने का ऑफर
मुकेश साहनी को NDA में शामिल होने का ऑफर
Shubham Raj|Updated: Jul 30, 2025, 10:09 PM IST
Share

Bihar Politics: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, राज्य की राजनीति में सियासी जोड़-तोड़ और समीकरणों का खेल भी तेज होता जा रहा है. इसको लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता संतोष सुमन ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को एक बड़ा राजनीतिक ऑफर दे दिया है. उन्होंने खुले तौर पर सहनी को एनडीए (NDA) में शामिल होने का न्योता दिया है.

यह भी पढ़ें: दिव्यांगों की जिंदगी सुधारती है CM नीतीश की संबल योजना! कैसे ले सकते हैं इसका फायदा?

इस संबंध में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि मुकेश सहनी की राजनीतिक विचारधारा एनडीए गठबंधन के अधिक करीब है और उनके साथ के लोग भी मौजूदा समय में इंडिया एलायंस में घुटन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सहनी एनडीए में शामिल होते हैं, तो इससे न केवल वीआईपी (VIP) को मजबूती मिलेगी, बल्कि एनडीए गठबंधन को भी आगामी चुनाव में एक नया बल मिलेगा. संतोष सुमन ने यह भी कहा कि इंडिया एलायंस में मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कर रहे हैं, जो मौजूदा परिस्थितियों में पूरी तरह से अवास्तविक है. उन्होंने तर्क दिया कि यदि सहनी एनडीए के साथ बैठकर बातचीत करें, तो सीट शेयरिंग को लेकर बेहतर सहमति बन सकती है.

ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मुकेश सहनी एनडीए में वापसी करते हैं, तो यह गठबंधन के लिए एक चुनावी बढ़त साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां वीआईपी का असर रहा है. वहीं विपक्षी इंडिया एलायंस के लिए यह एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह पहले से ही सीट बंटवारे को लेकर खींचतान झेल रहा है. बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में और भी हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि सभी दल अब चुनावी बिसात पर अपने-अपने मोहरे सजाने में जुट गए हैं.

इनपुट- राम प्रवेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}