trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02835206
Home >>Bihar-jharkhand politics

सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, पेसा कानून: कांग्रेस का जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल

Congress News: सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण और पेसा कानून को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई है. कांग्रेस जंतर मंतर बड़ा प्रोटेस्ट करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को मांग मानने पर मजबूर किया जाएगा. 

Advertisement
कांग्रेस का जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल (File Photo)
कांग्रेस का जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 11, 2025, 10:35 AM IST
Share

Congress Jantar Mantar Protest: सरना धर्म कोड ओबीसी आरक्षण और पेसा कानून को लेकर झारखंड कांग्रेस में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुटी है. जिसके तहत आने वाले दिनों में झारखंड कांग्रेस देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में प्रोटेस्ट करेगी. मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने उल्टे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण और पेसा कानून की मांग को लेकर कांग्रेस एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार से इन तीन विषयों की मांग की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कश्यप में स्पष्ट शब्दों में कहा की हम दिल्ली के जंतर मंतर जाकर केंद्र सरकार का टेंटुआ दबाकर अपनी मांगों को मनवाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले दंगा भड़काने की हो रही है कोशिश? 4 दिन में 2 घटना से उठे सवाल

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता के इस बयान के बाद उसे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तीनों विषय पर कांग्रेस का सवाल उठाने सिर्फ जनता की नजर में आई वाश क्योंकि यह तीनों मुद्दों के लिए झारखंड की वर्तमान सरकार और कांग्रेस ही जिम्मेदार है.

रिपोर्ट: धीरज ठाकुर

यह भी पढ़ें:VIDEO: बोकारो में मौत को छूकर लौटा बाइक सवार, तेज बहाव में बहते-बहते बचा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}