trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02852869
Home >>Bihar-jharkhand politics

Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव को PM मोदी ने दिया BJP में आने का ऑफर! सपने में भी लालू के लाल ने ठुकरा दिया

Tej Pratap Yadav Dream: राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. मानसून सत्र में वह समूचे विपक्ष से अलग रणनीति अपनाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के ज्यादातर विधायक काले कपड़ों में विधानसभा आ रहे हैं, वहीं तेज प्रताप यादव सत्तापक्ष के विधायकों की तरह सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर विधानसभा पहुंच रहे हैं.

Advertisement
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
K Raj Mishra|Updated: Jul 24, 2025, 12:39 PM IST
Share

Tej Pratap Yadav News: राजद अध्यक्ष लालू यादव ने जब से अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किया है, तब से तेज प्रताप यादव के सियासी करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है. कभी उनके द्वारा नई पार्टी बनाने की अटकलें लगाई जाती हैं तो कभी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की. इस सबके बीच तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. इस पोस्ट के बीजेपी पर निशाना साधा गया है. तेज प्रताप ने एक्स पर एक ग्रॉफिक्स तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं. हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते.

इस तस्वीर के जरिए तेज प्रताप ने अपने की बात को बताने का प्रयास किया है. ग्रॉफिक्स तस्वीर के जरिए बताया गया कि तेज प्रताप यादव के सपने में पीएम मोदी आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हैं. वहीं तेज प्रताप सपने में भी पीएम मोदी को ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद पीएम मोदी से उनकी पार्टी के साथ जुड़ने की बात कहते हैं. हालांकि, तकनीकि रूप से तेज प्रताप यादव की अभी कोई पार्टी नहीं है. राजद से वह 6 साल के लिए निष्कासित किए जा चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें- JDU के इस सांसद से मिले जेपी नड्डा, क्या बिहार से ही होगा अगला उपराष्ट्रपति?

दूसरी ओर बिहार विधानसभा का मानसून सत्र में भी लालू यादव के बड़े बेटे काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं. सरकार के विरोध में जहां तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के ज्यादातर नेता काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे, वहीं तेज प्रताप यादव सफेद कपड़ों में नजर आए. इतना ही नहीं विधानसभा में उनकी सत्तापक्ष के नेताओं के साथ नजदीकी चर्चा का विषय बन रही है. बुधवार (23 जुलाई) को तेजप्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की ‘फ्रेंडली’ तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर के सामने आते ही चर्चाएं तेज हो गईं- क्या यह केवल एक सामान्य शिष्टाचार था या इसके पीछे कोई गहरा सियासी संदेश छुपा है?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}