Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी ज्यादा चर्चा में हैं. हाल के दिनों में उन्होंने टीम तेज प्रताप के नाम से संगठन बनाया है. इस बीच वह 30 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए. पटना में स्थित सपा कार्यालय जाने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जाने लगी. कहा जाने लगा कि क्या तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव की पार्टी का दामन थामने वाले हैं?
दरअसल, तेज प्रताप यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आजकल चर्चा के केंद्र में हैं. राजद पार्टी से निकाले जाने के बाद उनको लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुआ हैं. उन्होंने जनता दरबार लगाना शुरू किया है, लोगों से मिल रहे हैं. वहीं, बुधवार को अचानक तेज प्रताप यादव पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंच गए. तेज प्रताप यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया.
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मजाकिए लहजे में कहा कि अरे ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहे हैं. तेज प्रताप यादव काफी देर तक कार्यालय में रुके और पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. लिहाजा, अब तेज प्रताप यादव के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचने के बाद कयास लगाया जा रहे है कि वह जल्द ही सपा में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ
बता दें कि तेज प्रताप यादव जब लालू प्रसाद यादव ने राजद पार्टी और परिवार से बाहर 6 साल के लिए किया था, तब कुछ दिन बाद अखिलेश यादव ने उनको वीडियो कॉल किया था. इसके बाद से ये अनुमान लगाया जाने लगा था कि तेज प्रताप यादव सपा में शामिल हो सकते हैं. वह सपा के टिकट पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
रिपोर्ट: रूपेंद्र श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें:राजद के 'राम' ने जदयू के 'भगवान' को दी थी शिकस्त, जगदीशपुर का जानिए सियासी समर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!