trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801978
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार में 'जमाई आयोग' बनाइए मुख्यमंत्री जी', तेजस्वी ने तंज कसते हुए रामविलास, मांझी, अशोक चौधरी पर बोला हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में आयोगों की नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 'जमाई आयोग' बनाने का सुझाव देते हुए आरोप लगाया कि रामविलास पासवान, मांझी और अशोक चौधरी के दामादों को आयोगों में जगह मिली है.

Advertisement
बिहार में तेजस्वी का 'जमाई आयोग' वाला बयान
बिहार में तेजस्वी का 'जमाई आयोग' वाला बयान
Saurabh Jha|Updated: Jun 15, 2025, 06:04 PM IST
Share

बिहार में महिला आयोग समेत कई सरकारी आयोगों में हुई नई नियुक्तियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब बिहार में 'जमाई आयोग' का ही गठन कर देना चाहिए. उन्होंने अपने इस बयान के पीछे कई तर्क दिए, जिससे बिहार की सियासत में हलचल मच गई है.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार को 'टायर्ड' नहीं बल्कि 'रिटायर्ड' अधिकारी चला रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आप चढ़ावा चढ़ाइए और पोस्टिंग पाइए.' उनका कहना था कि बिहार में जन प्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती और अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिससे बिहार जैसे गरीब राज्य को लूटा जा रहा है. तेजस्वी ने यहां तक कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ईमानदारी से जांच करें, तो कोई भी बचने वाला नहीं है. यह बयान सीधे तौर पर सरकार की कार्यप्रणाली और अधिकारियों पर गंभीर सवाल उठा रहा था.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से 'समर्पित जमाई आयोग' बनाने की अपील करते हुए कुछ प्रमुख नेताओं के रिश्तेदारों की आयोगों में नियुक्तियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी और अशोक चौधरी के दामादों को आयोगों में जगह मिली है. सबसे चौंकाने वाला आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार की पत्नी की महिला आयोग में नियुक्ति को लेकर लगाया. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें 'शिक्षाविद्' के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि क्या कोई और योग्य शिक्षाविद् नहीं मिला? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपक कुमार की पत्नी ने अपने पति का नाम छुपाकर पिता का नाम लिखा है, जो कि संदेह पैदा करता है.

तेजस्वी यादव ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री अचेत हैं या उनसे ऐसा करवाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दलित-अल्पसंख्यक विरोधी लोग ही सचिवालय पर कब्जा कर चुके हैं और बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता इंतजार करते रह गए. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, जो अक्सर 'परिवारवाद' की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि यहां तो छुप-छुपकर मलाई खिलाई जा रही है और मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री दोनों मिलकर बिहार में 'स्पेशल अरेंजमेंट कमीशन' बना दें, जिसमें 'फलना जी के बेटा को, फलना जी के दामाद, फलना जी के पत्नी को' एडजस्ट कर दिया जाए. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ये लोग हमें परिवारवाद पर ज्ञान देते हैं, लेकिन इनकी अपनी सरकार में क्या हो रहा है, यह देख लीजिए. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि 'भूजा पार्टी' (बीजेपी) के लोग बिहार के मंत्रालय को पहले ही बर्बाद कर चुके हैं और अब सचिवालय को बर्बाद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PK की राहुल को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो लालू के अंबेडकर के अपमान का विरोध करें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}