Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar Age: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट के मंत्री को नहीं पहचानते हैं. वे अपने विधायक को नहीं पहचान रहे हैं. अपने सांसद को नहीं पहचान रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि वह जिस उम्र में हैं, हम उन पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है. वह बिहार चलाने के लायक नहीं हैं. तेजस्वी ने कहा कि यहां रिटायर्ड अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री प्रशासन चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध लगातार हो रहा है. सरकार कौन सा नशा लिए हुए है, किसी को कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कल उपमुख्यमंत्री गए थे बलात्कार पीड़िता के परिजन से मिलने के लिए और वह वहां उल्टा कसम खिला रहे थे. बिहार की हालत क्या हो गई है, देख लीजिए.
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के अस्पतालों की हालत क्या है, पटना मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को बचाने का काम क्यों किया जा रहा है? अभी भी बचाने का काम किया जा रहा है. हमारे सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनको एक्सटेंशन दिया गया? क्या उससे कोई काबिल व्यक्ति नहीं है? जो पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल चला सकता हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि कल मैं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस गया था. लोगों ने हमें घेर लिया. वहां बेड नहीं मिल रहा है. स्थिति बहुत खराब है. जितने माफिया लोग हैं, वो बिहार सरकार में और केंद्र सरकार में हैं. राजद नेता ने कहा कि सरकार को जनता की पीड़ा को देखना चाहिए, लेकिन वह जनता को पीड़ा देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में राहुल, दिल्ली चले CM नीतीश, प्रदेश की सियासत में आखिर चल क्या रहा?
मुख्यमंत्री को आरक्षण के मुद्दे पर पत्र लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कर रहा हूं कि इस पर पहले भी हम आंदोलन कर चुके हैं. जरूरत पड़ी तो आगे आरक्षण के मुद्दे पर हम लोग सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने फिर से दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चलाने योग्य नहीं है. बता दें कि तेजस्वी यादव अक्सर सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र का मजाक बनाते हुए उन पर निशाना साधते हैं. वह अक्सर सीएम को टायर्ड मुख्यमंत्री कहकर चिढ़ाते हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू ने लालू यादव की उम्र पर निशाना साधा. जेडीयू ने तेजस्वी से कहा कि पहले वह अपने बूढ़े पिता को पार्टी से रिटायर करें और उन्हें घर में बिठाएं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!