trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02856772
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: चिराग पासवान ने दिया मौका तो CM नीतीश पर बरस पड़े तेजस्वी यादव, कानून व्यवस्था पर खूब किया वार

Bihar Politics: चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाकर तेजस्वी यादव को बड़ा हथियार दे दिया है. अब तेजस्वी ने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी सरकार का हिस्सा हैं और आप केंद्रीय मंत्री हैं इतने शक्तिशाली हैं, खुद को इतना कमजोर क्यों समझ रहे हैं?

Advertisement
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
K Raj Mishra|Updated: Jul 27, 2025, 09:52 AM IST
Share

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के नेता भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. एनडीए में सहयोगी लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसे लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नया हथियार मिल गया है. तेजस्वी ने चिराग के सहारे बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान अपराध को लेकर सवाल उठा रहे हैं. देखिए अपराध इतना बढ़ गया है कि अपराधी विजय और सम्राट बन गया है. अपराधी. कानून व्यवस्था की अव्यवस्था हो गई है. और चिराग पासवान इस मुद्दे को उठा रहे हैं. 

चिराग को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह भी सरकार का हिस्सा हैं और आप केंद्रीय मंत्री हैं इतने शक्तिशाली. आपके पास 5-5 बिंदु हैं फिर आप खुद को इतना कमजोर क्यों समझ रहे हैं? एक उनकी सरकार और नीतीश जी पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरा दिखा रहे हैं कि वह कितने कमजोर हो गए हैं. अरे, क्या आपको लगता है कि बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है, बलात्कार हो रहे हैं. बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है फिर भी आप उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि आपको कुर्सी से प्यार है. और आप इतने कमजोर हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते. 

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने हरी टोपी छोड़कर पीली पहनी, बहनों को अनफॉलो किया, क्या बदला लेंगे?

तेजस्वी ने कहा कि आप सरकार का हिस्सा हैं चाहे राज्य में हो या केंद्र में आप केंद्रीय मंत्री हैं और आप इतने कमजोर हैं कि आप बस पछताएंगे और इसे खत्म कर देंगे. तो यह बहुत कमजोर है. उन्होंने खुद को साबित करते हुए बयान दिया है और ये सच है कि जिस एम्बुलेंस में अभी रेप हो रहा था, उस एम्बुलेंस में लड़की के साथ गैंगरेप हुआ, जो बहाली हो रही थी, उसमें ये चल रहा था. होमगार्ड के जवान की क्या हालत है? कितना शर्मनाक है जब कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है. वो पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं, तो पुलिस क्या चीज़ है. एनकाउंटर कहां होता है, पुलिस सबसे कमज़ोर है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}