Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए किसी को भी नहीं पता. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी साल में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की मुलाकात ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है. दोनों युवा नेताओं ने लंबे अरसे के बाद बड़ी गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की. बता दें कि यह मुलाकात नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड स्थित पांडेय गंगौट गांव में हुई. दोनों की मुलाकात को लेकर कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं होने लगी. हालांकि, यह मुलाकात चंद मिनटों के लिए हुई.
दरअसल चिराग पासवान नवादा के शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि और परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे. उस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शहीद को श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे. इसी मौके पर आमना-सामना हो गया और फिर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, हाथ मिलाया और एक दूसरे का हाल-चाल लिया. इसके बाद दोनों अपने-अपनी दिशा में आगे बढ़ गए. चुनावी साल में दोनों की मुलाकात को लेकर कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं होने लगी.
ये भी पढ़ें- इस मामले में शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार को टक्कर देने जा रहे प्रशांत किशोर
इस दौरान चिराग पासवान ने शहीद के परिवार का सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मनीष ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, देशवासियों को उन पर गर्व है, लेकिन एक हकीकत यह भी है कि उनका भी परिवार भी है. ऐसे में जब शहीद होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार को पूरा सहारा दें. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग भी उठाई. उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि सेना और अर्धसैनिक बल दोनों ही देश की एकता, अखंडता एवं सम्प्रभुता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं. परंतु यह दुःखद एवं विचारणीय है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देनेवाले शहीदों को शहादत उपरान्त मिलने वाले सम्मान, मुआवजा, सुविधाओं तथा अन्य लाभों में स्पष्ट भेदभाव है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!