trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02669163
Home >>Bihar-jharkhand politics

चारा घोटाले पर तेजस्वी के सवाल से गरमाया सदन, नीतीश मिश्रा ने दी खुली बहस की चुनौती

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. चारा घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने आपत्ति जताई और उन्हें खुली बहस की चुनौती दी. बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने विकास किया है, जबकि तेजस्वी यादव के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है.

Advertisement
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में तीखी बहस
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में तीखी बहस
Saurabh Jha|Updated: Mar 04, 2025, 07:44 PM IST
Share

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सदन में बार-बार नोकझोंक की स्थिति बनी रही, जिससे माहौल गरमा गया. इस दौरान चारा घोटाला से लेकर परिवारवाद तक के मुद्दों पर जमकर बयानबाजी हुई.  

बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद का बयान
बीजेपी विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के विकास को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आधारभूत संरचना का विकास हुआ है. वहीं, तेजस्वी यादव की नाराजगी स्वाभाविक है क्योंकि वह सरकार बनाने की कोशिश में असफल रहे. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के लिए अब कुछ नहीं बचा है.

चारा घोटाले को लेकर तीखी बहस
तेजस्वी यादव ने सदन में चारा घोटाले को लेकर स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा की भूमिका पर सवाल उठाए. इस पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने विरोध जताते हुए कहा कि किसी मृत व्यक्ति पर टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने तेजस्वी यादव को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करें कि लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा की भूमिका एक जैसी थी.

परिवारवाद पर नेताओं की बयानबाजी
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद परिवारवाद का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जेल जाने के बाद अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, अपने परिवार के लोगों को विधानसभा और राज्यसभा में भेजा. नीरज बब्लू ने सवाल उठाया कि अगर किसी अन्य नेता का बेटा राजनीति में आए तो परिवारवाद कहलाता है, लेकिन तेजस्वी यादव पर यह लागू क्यों नहीं होता?

आरजेडी नेताओं का पलटवार
आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भी कई मंत्री ऐसे हैं, जिनके पिता पहले मंत्री या विधायक थे. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने परिवारवाद पर बोलकर इनकी पोल खोल दी है. वहीं, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एनडीए के कई नेता ऐसे हैं, जिनका कोई राजनीतिक इतिहास नहीं था, लेकिन वे भी परिवारवाद से आए हैं.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी, JDU कार्यकर्ताओं ने तस्वीर पर पोती कालिख

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}