trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02664052
Home >>Bihar-jharkhand politics

'CM नीतीश के बेटे निशांत के खिलाफ रची जा रही साजिश', तेजस्वी के दावे को 5 प्वॉइंट में समझिए

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश जी को 'लाडला' कहा. हालांकि, एक बार नीतीश पर भोजन की प्लेटें छीन लेने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि बिहार ने अपना मन बना लिया है. बीजेपी यहां सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी.नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में मौजूद संघी तत्व उनके बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को रोकने के लिए साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव (File Photo)
तेजस्वी यादव (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 28, 2025, 09:41 AM IST
Share

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 27 फरवरी, 2025 दिन गुरुवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में मौजूद संघी तत्व उनके बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को रोकने के लिए साजिश रच रहे हैं. विपक्ष के नेता का मानना ​​है कि निशांत कुमार के राजनीति में आने से जदयू के विलुप्त होने से बच जाने की संभावना है, जो बीजेपी और उसके समर्थकों को पसंद नहीं है. 

1. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले तो यह साफ होना चाहिए कि चाहे निशांत कुमार हो या कोई और राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय व्यक्ति का अपना होना चाहिए. मेरे माता-पिता (पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी) ने मुझे राजनीति में आने के लिए नहीं कहा था. मैंने बिहार का दौरा करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता का मूड भांपते हुए खुद यह निर्णय लिया.

2. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेशक, अगर वह आगे आते हैं तो पार्टी को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है. इसलिए जदयू में मौजूद संघियों की मदद से बीजेपी में कई लोग उनके प्रवेश को रोकने की साजिश में लगे हुए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 26 फरवरी, दिन बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार को हल्के में लेते हुए कहा कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. 

3. उन्होंने कहा कि यह उन सभी के लिए आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं और बिहार के लोगों ने राजग को वोट नहीं देने का मन बना लिया है, जिसने राज्य पर करीब 20 साल तक शासन किया है. उन्होंने हाल ही में भागलपुर दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री पर स्नेह बरसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मखौल उड़ाया और दोनों नेताओं को पुरानी कटुता याद दिलाई. 

4. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश जी को 'लाडला' कहा. हालांकि, एक बार नीतीश पर भोजन की प्लेटें छीन लेने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कई साल पहले नीतीश द्वारा एक रात्रिभोज को रद्द करने की घटना का जिक्र किया. 

5. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी जी को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई जब नीतीश जी ने जब एनडीए में नहीं थे, विधानसभा के भीतर कुछ टिप्पणी की. अब नीतीश जी बीजेपी के सहयोगी हैं और उनके अपमानजनक बयानों से प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच से भी ज्यादा चौड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अपना मन बना लिया है. बीजेपी यहां सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी, लेकिन वह मोदी और योगी जैसे अपने पोस्टर बॉय भेजकर कोशिश जारी रख सकती है.

इनपुट: भाषा

Read More
{}{}