trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02687788
Home >>Bihar-jharkhand politics

Nitish Kumar Vs Rabri Devi: खूब जमा रंग जब बजट सत्र में बैठे 74 साल के नीतीश कुमार और 66 साल की राबड़ी देवी

Bihar Politics: दिसंबर से अब तक लालू प्रसाद यादव ने दो बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सार्वजनिक रूप से महागठबंधन में आने का न्यौता दिया है. इसके उलट राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ झंडा बुलंद कर रखा है. पता नहीं क्यों, नीतीश कुमार को लेकर लालू परिवार में एका नहीं दिख रही है. 

Advertisement
Nitish Kumar Vs Rabri Devi: खूब जमा रंग जब बजट सत्र में बैठे 74 साल के नीतीश कुमार और 66 साल की राबड़ी देवी
Nitish Kumar Vs Rabri Devi: खूब जमा रंग जब बजट सत्र में बैठे 74 साल के नीतीश कुमार और 66 साल की राबड़ी देवी
Sunil MIshra|Updated: Mar 20, 2025, 07:43 PM IST
Share

Bihar Assembly Budget Session 2025: इस बार का बजट सत्र कुछ मायनों में बहुत यादगार रहने वाला है. बजट सत्र में इस बार बिहार विधानसभा की तुलना में विधान परिषद की कार्यवाही ज्यादा मजेदार रही. जनता के मुद्दों पर बहस के साथ ही चुनावी साल में अपेक्षा के अनुरूप एक दूसरे की पोल खोल पर ज्यादा फोकस रहा. खासतौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी जब आमने सामने हुए, जब खूब रंग जमा. मुख्यमंत्री भी रौ में और राबड़ी देवी भी पूरे फॉर्म में, प्रतीकात्मक रूप से 'कुर्ताफाड़ होली' खेली गई विधान परिषद में. खासतौर से पिछले एक हफ्ते में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी दो बार आमने सामने हुए, जब आरोप प्रत्यारोप देखने और सुनने लायक था. इसमें तथ्य भी थे, आरोप भी और प्रत्यारोप भी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे की कमियों पर खूब फोकस किया और उसे लाइमलाइट में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

READ ALSO: राबड़ी देवी से बहस के बाद अशोक चौधरी का पलटवार, बोले -'अच्छे संस्कार अच्छे संगत से..

अब गुरुवार की कार्यवाही को ही देखिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देसी अंदाज में राबड़ी देवी से कहा, छोड़अ ना, तोहरा का मालूम है. आप क्या थे. कउची के लिए मुख्यमंत्री बने. पति जब हटाए गए तो आप बन गए. हटे तो घरवे के आदमी को बना दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, इनके पति की सरकार थी और बाद में इनको बैठा दिया गया. ये सब कुछ किया है. सब काम हमने किया है. आपलोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है. केवल प्रचार के लिए आप बोलते हैं. नीतीश कुमार ने कहा, हमने किसी को नहीं बचाया. पहले कितना हिंदू मुसलमान होता था, हमने उसे सुधारा. गड़बड़ियां दिखते ही हमने पद से हटाया. आपके पति हटे तो आपको मुख्यमंत्री बना दिया. केवल घर के आदमी को पद मिलता रहा.

राबड़ी देवी कहां पीछे हटने वाली थीं. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है, 2005 के बाद हुआ है. क्या 2005 के पहले बिहार में जिला नहीं था. विकास नहीं था, क्या नहीं था. हम बिहार सरकार को सहयोग दे रहे हैं और सरकार भाग रही है. विपक्ष में रहते हुए क्या भाजपा विरोध प्रदर्शन नहीं करती थी. हम कहां उठकर खड़े होते थे. राबड़ी देवी ने कहा, आज अशोक चौधरी फिरौती की रकम वसूलते हैं. पहले कांग्रेस को लूटे और जेडीयू में लूट रहे हैं. इस पर अशोक चौधरी और राबड़ी देवी के बीच नोकझोंक हुई. 

पिछले सप्ताह भी हुई थी दोनों के बीच नोंकझोंक

एक ​हफ्ते पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने सामने हुए थे. दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी. तब राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा था कि वे भंगेड़ी हैं और सदन में भांग पीकर आते हैं. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा, आपका दावा है कि आपके कार्यभार संभालने से पहले कोई काम नहीं हुआ था. कृपया उस अवधि का रिकॉर्ड तलब करें. आप बेहतर तौर पर समझ जाएंगे. राबड़ी देवी ने कहा, आपके अनुसार तो 2005 से पहले महिलाएं अच्छे कपड़े भी नहीं पहनती थीं. राबड़ी देवी ने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आरोप को खारिज कर दिया. 

READ ALSO: 'अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं', विधान परिषद में राबड़ी देवी का बवाली बयान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, पहले महिलाओं को कभी इतना सम्मान नहीं मिलता था, जितना अब मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पति पर आफत आई तब जाकर किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य सदन से बाहर जाकर धरने पर बैठ गए थे. उसके बाद मुख्यमंत्री ने दो बार राजद से गठबंधन करने को लेकर खेद जाहिर किया और कहा, मैं अपने पुराने सहयोगियों के साथ वापस आ गया हूं. अब हम साथ रहकर अच्छा काम करेंगे.

Read More
{}{}