trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02637632
Home >>Bihar-jharkhand politics

'कांग्रेस एक बार फिर रोएगी...', जीतन राम मांझी ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

Union Minister Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और एनडीए में शामिल सभी पांच दल 'पांडव' की तरह चट्टानी एकता बनाए हुए हैं. हम विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (File Photo)
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 08, 2025, 02:17 PM IST
Share

Jitan Ram Manjhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों और नतीजों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी न केवल आगे है बल्कि वहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी. हार के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से पुराना रोना ही रोना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी से ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अन्य तरह के बहाने बना रही है. मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें अब बचपना छोड़ना चाहिए, वह जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं वह बचकाना है, उन्हें मैच्योरिटी दिखानी चाहिए.

बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि लालू यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना उनके लिए केवल ख्याली पुलाव है. तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं. हकीकत यही है कि बिहार में जहां कहीं भी आपराधिक घटनाएं होती हैं, वहां तुरंत एक्शन देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें:रात के अंधेरे में पुलिस ने मनीष यादव को किया ढेर, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग

उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम से कोई समझौता नहीं हो रहा है. तेजस्वी यादव को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सांसदों वाले ग्रुप फोटो में अनुपस्थित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान सदन में उनका संबोधन था, इसके पहले वह विभागीय बैठक में भी व्यस्त थे. बिहार में जो लोग एनडीए में कुछ तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:प्रपोज डे पर CM नीतीश ने बिहारियों को खुश कर दिया! IGIMS में 500 बेड का दिया गिफ्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}