trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02804761
Home >>Bihar-jharkhand politics

'लालू यादव देश से मांगें माफी', बाबासाहब के अपमान पर नित्यानंद राय का वार

Lalu Yadav News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कांग्रेस और राजद अंबेडकर विरोधी.

Advertisement
लालू यादव ने किया बाबासाहेब का अपमान, देश से माफी मांगें: नित्यानंद राय (File Photo)
लालू यादव ने किया बाबासाहेब का अपमान, देश से माफी मांगें: नित्यानंद राय (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 17, 2025, 07:10 PM IST
Share

Union Minister Nityanand Rai: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर बाबासाहेब की तस्वीर को पैरों पर रखकर उनका अपमान किया, जो देश ने देखा है. उन्होंने इसे लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी की हकीकत और वास्तविक चेहरा बताया. साथ ही यह भी कहा कि इस अपमान के बावजूद, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव माफी मांगने के बजाय अहंकार दिखा रहे हैं.

कांग्रेस पर भी आरोप
नित्यानंद राय ने कांग्रेस पार्टी पर भी बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया है और संसद भवन में उनकी तस्वीर लगाने का विरोध किया है. नित्यानंद राय ने लालू यादव पर कांग्रेस की गोद में बैठकर बाबासाहेब को अपमानित करने में बराबर के साझीदार होने का आरोप लगाया.

राजद की राजनीति पर सवाल
उजियारपुर से लोकसभा सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद पर बाबासाहेब के नाम पर राजनीति करने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद सत्ता में होने पर बाबासाहेब को याद नहीं करती, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर उनके नाम पर राजनीति करती है. राय ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से सवाल किया कि जब वे कांग्रेस के साथ थे तो उन्होंने बाबासाहेब के सम्मान के लिए क्या किया.

बीजेपी का योगदान
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब के लिए 4 गज जमीन तक नहीं दी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने उनके लिए पंच तीर्थ की स्थापना की है.

यह भी पढ़ें:बिहार के 6 शहरों में बनेंगे मिनी एयरपोर्ट, जानिए नीतीश कैबिनेट के 20 बड़े फैसले

तेजस्वी यादव के नए बिहार के दावे पर पलटवार
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के नई सोच के साथ नया बिहार बनाने के बयान पर भी पलटवार किया. नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव मुद्दों की राजनीति नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की राजनीति, परिवारवाद की राजनीति और जंगल राज की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि यही तेजस्वी यादव की पहचान है और बिहार की जनता इसे अच्छी तरह जानती है. राय ने दावा किया कि बिहार की 13 करोड़ जनता राजद के झांसे में नहीं आने वाली है, क्योंकि पूरा बिहार लालू परिवार की हकीकत से वाकिफ है.

यह भी पढ़ें:ब्लॉकबस्टर 'पावर स्टार': पवन सिंह का जलवा बरकरार, देखें फिल्म का पूरा रिव्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}