trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02811226
Home >>Bihar-jharkhand politics

Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी का चौंकाने वाला दावा, बताई धमकाने की वजह

Upendra Kushwaha News: आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को बिहार के सिवान जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं निकला है.

Advertisement
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
K Raj Mishra|Updated: Jun 22, 2025, 08:31 AM IST
Share

Upendra Kushwaha Threat Case: रालोमो अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही रालोमो अध्यक्ष को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बिहार के सिवान जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था. राज्यसभा सांसद को दस दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलते ही उपेंद्र कुशवाहा ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी थी. पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बताया कि धमकी देने वाले का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं निकला है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश है. आरोपी राकेश पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का ही सदस्य था. पुलिस के अनुसार, आरोपी को आशंका थी कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो सकते हैं. इसी अंदेशे के चलते उन्हें धमकी दी गई थी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उपेंद्र कुशवाहा को जान मारने की धमकी मिलना बड़ी बात है. अब जो सामने आया है उससे पता चलता है कि उनके एनडीए से अलग होने की आशंका थी. इसी वजह से उन्हें धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें- 'वो करके शर्मिंदा नहीं तो मैं...', साधु यादव के नोटिस पर बोले लेखक मृत्युंजय शर्मा

बता दें कि धमकी भरा कॉल आने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि गुरुवार की शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए. 10 दिनों में खत्म कर दिए जाने की बात कही गईं थी. आरोपी ने उपेंद्र कुशवाहा को धमकाते हुए कहा था कि अगर कुशवाहा किसी खास पार्टी के खिलाफ राजनीतिक रूप से बोलते रहे तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}