trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818916
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार में '60' का खेल, VIP की एंट्री, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी लेंगे फैसला

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर सियासी दल सीटों का गणित सेट करने में जुट गए हैं. वहीं, बिहार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी में वीआईपी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सुझाव आया है. यह जानकारी वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने दी है.

Advertisement
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (File Photo)
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 28, 2025, 07:09 AM IST
Share

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने नेता मुकेश सहनी को सुझाव दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

देव ज्योति ने 27 जून, दिन शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने अपने नेता मुकेश सहनी को सुझाव दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. यह सुझाव हाल ही में वाल्मीकि नगर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया गया. सीट बंटवारे का अंतिम फैसला महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मिलकर लेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक ​महागठबंधन की ​समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव जी का सवाल है तो रिश्ता बड़े और छोटे भाई का है. मुकेश सहनी बड़े भाई हैं और तेजस्वी यादव छोटे भाई. दोनों मिलकर फैसला करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को संतोषजनक संख्या में सीटें मिलेंगी और 'इंडिया' गठबंधन जीतेगा. वीआईपी का बिहार में मजबूत जनाधार है और हमें मुकेश साहनी के चेहरे पर वोट मिलता है.

यह भी पढ़ें:महिला को 'डायन' बताकर पिटाई और मैला पिलाया, 14 आरोपी, एक गिरफ्तार

देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. कर्पूरी ठाकुर हमेशा कहते थे कि हिस्सेदारी जनसंख्या के अनुपात में होनी चाहिए. हमारी पार्टी उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना और बिहार को बचाना है. मुद्दा सीटों का नहीं, बल्कि भाजपा को हराने का है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करना और बिहार को आगे ले जाना हमारा लक्ष्य है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:न कोई विकल्प, न कोई सहारा! गंडक पार दियारा में मुश्किल जिंदगी, देखिए तस्वीरें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}