trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02635634
Home >>Bihar-jharkhand politics

Kameshwar Chaupal Death: कामेश्वर चौपाल के निधन से BJP में शोक की लहर, बिहार के इन दिग्गज नेताओं ने किया याद

Kameshwar Chaupal News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्ट्री और बिहार बीजेपी के बड़े नेता कामेश्वर चौपाल का आज यानी 07 फरवरी 2025 को निधन हो गया. उनके निधन से उनको जानने और चाहने वाले शोक में हैं. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Advertisement
यादों में कामेश्वर चौपाल
यादों में कामेश्वर चौपाल
Shubham Raj|Updated: Feb 07, 2025, 12:23 PM IST
Share

Kameshwar Chaupal News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्ट्री और बिहार बीजेपी के बड़े नेता कामेश्वर चौपाल का आज यानी 07 फरवरी 2025 को निधन हो गया. उनके निधन से उनको जानने और चाहने वाले शोक में हैं. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. राम मंदिर आंदोलन से लेकर अब तक अयोध्या से उनका गहरा लगाव रहा है. इसके अलावा वे बिहार बीजेपी के बड़े नेता भी रहे. ऐसे में उनके गुजर जाने से बीजेपी के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. इनमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल जैसे नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, RSS ने दिया था यह खिताब

सम्राट चौधरी ने किया पोस्ट

कामेश्वर चौपाल के निधन पर बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पोस्ट किया है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, रामजन्म भूमि में प्रथम ईंट रख कर आधारशिला रखने वाले बड़े भाई श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके चाहने वालों को संबल प्रदान करें'.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने खरीदी लेजेंडर कार! इतने में पैसे में बन जाएगी पूरी फिल्म

विजय सिन्हा ने भी व्यक्त किया शोक

कामेश्वर चौपाल के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी शोक व्यक्त किया है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी, बिहार के पूर्व विधान पार्षद और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले श्रद्धेय कामेश्वर चौपाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र, धर्म और समाज की सेवा को समर्पित रहा. श्रद्धेय चौपाल जी एक सच्चे राष्ट्रसेवक, सामाजिक समरसता के प्रतीक और हिंदू संस्कृति के सजग प्रहरी थे. उनकी सरलता, समर्पण और निष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी. मैं, बिहार का एक कर्मठ कार्यकर्ता और जनसेवक होने के नाते, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें'.

यह भी पढ़ें: 'छोड़ दीजिए साहब', रहम की भीख मांगता रहा युवक, थाने में पीटते रहे दरोगा जी

दिलीप जायसवाल ने व्यक्त किया शोक

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप जायसवाल ने भी कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि- 'श्री राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले, पूर्व विधान पार्षद श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रहे श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ, समाज के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. श्री कामेश्वर चौपाल जी ने सम्पूर्ण जीवन सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को समर्पित किया. ईश्वर स्व. कामेश्वर चौपाल जी के पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करें'.

यह भी पढ़ें: Kosi Erosion: कोसी नदी में अचानक शुरू हुआ भीषण कटाव, लोगों में दहशत का माहौल

बता दें कि संघ ने कामेश्वर चौपाल को पहला कार सेवक का दर्जा दिया था. कामेश्वर चौपाल राजनीति में भी लंबे समय तक सक्रिय रहे. 2004 से लेकर 2014 तक वो एमएलसी रह चुके हैं. इस दौरान कई बार उन्होंने चुनाव भी लड़ा लेकिन खास सफलता नहीं मिल पाई. उन्होंने एक बार बिहार के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: कांटी थाना बनी 'रणभूमि', लॉकअप में युवक की मौत पर बवाल, तेजस्वी ने CM को घेरा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}