trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801431
Home >>Bihar-jharkhand politics

Arvind Nishad: कौन हैं अरविंद निषाद? जिन्हें मछुआरा आयोग का बनाया गया अध्यक्ष

Arvind Nishad JDU: अरविंद निषाद को मछुआरा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वे जेडीयू के प्रवक्ता के रूप में पार्टी के विचारों को बड़ी प्रमुखता से रखते थे. अब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisement
अरविंद निषाद
अरविंद निषाद
K Raj Mishra|Updated: Jun 15, 2025, 11:16 AM IST
Share

JDU Leader Arvind Nishad Profile: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार दनादन नियुक्तियां करने में जुटी है. चुनावी साल में सरकार ने जातीय समीकरणों को साधने के लिए तमाम आयोग का गठन किया है और अब उनमें नियुक्तियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में मछुआरा आयोग में जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अरविंद निषाद को मछुआरा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. विभाग की तरफ से अब जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें कहा गया है कि अरविंद निषाद इस आयोग के अध्यक्ष होंगे.

इससे पहले अरविंद निषाद अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं. अरविंद निषाद को लेकर कहा जाता है कि नीतीश कुमार की पार्टी में वो निषाद वर्ग के बीच एक प्रभावशाली नेता हैं. वह जेडीयू के प्रवक्ता के रूप में पार्टी के विचारों को बड़ी प्रमुखता से रखते थे. अब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि बिहार में 31 मई 2025 को मछुआरा आयोग का गठन किया गया था. सबसे पहले विद्या सागर सिंह निषाद को इसका सदस्य नियुक्त किया गया था. हालांकि, विद्या सागर की ओर इनकार किए जाने के बाद अरविंद निषाद को मौका दिया गया है. इस संबंध में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- 3 ब्राह्मण 2 भूमिहार 2 राजपूत... बिहार संस्कृत बोर्ड के कुल 9 सदस्यो में से 7 सवर्ण

अरविंद निषाद जेडीयू में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. जेडीयू में उनकी छवि तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं. प्रवक्ता के रूप में उनकी व्यापक पहचान रही है. साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी में निषाद वर्ग के बीच एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. बता दें कि 2024 में एनडीए की सरकार बनने के बाद आयोग को भंग कर दिया गया था. अब अरविंद निषाद को मछुआरा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}