trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02699581
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: पहले लालू, फिर राबड़ी और अब पप्पू यादव ने दिया CM नीतीश को ऑफर, क्या JDU बिना अधूरा है महागठबंधन?

Bihar Politics: पप्पू यादव ने साफ कहा कि अगर 2029 का लोकसभा चुनाव जीतना है तो नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार, सीएम की कुर्सी नहीं छोड़े तो बीजेपी उनकी पार्टी जेडीयू को तोड़ सकती है.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
K Raj Mishra|Updated: Mar 30, 2025, 08:52 AM IST
Share

Bihar Politics: क्या विपक्ष ने यह मान लिया है कि बिना नीतीश कुमार के उसे जीत हासिल नहीं हो सकती है? यही वजह है कि विपक्षी नेताओं की ओर से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया जा रहा है. बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद में तेजस्वी यादव को छोड़ दें तो लालू यादव परिवार का हर सदस्य अभी भी नीतीश कुमार की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तक कई बार नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता दे चुके हैं. अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. पप्पू यादव ने साफ कहा कि अगर पश्चिम बंगाल, असम और 2029 का लोकसभा चुनाव जीतना है तो नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाना होगा.

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी जेडीयू को तोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन नीतीश को चुनाव तक नहीं छेड़ेगी. चुनाव के बाद नीतीश की शिंदे वाली हालत होगी. बिहार में अगले छह महीने तक यानी विधानसभा चुनाव तक, बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. नीतीश कुमार ने वादा भी किया था कि सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे, लेकिन छोड़ नहीं रहे हैं. अगर नीतीश सीएम की कुर्सी नहीं छोड़े तो बीजेपी जेडीयू को तोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- अध्यक्ष पद पर ABVP की मैथिली का कब्जा, धीरज कुमार बने उपाध्यक्ष

अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह तो चाणक्य हैं, दिल्ली से बैठकर बिहार को मैनेज कर सकते हैं. हर चीज की जानकारी उनको रहती है, लेकिन बिहार आ रहे हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज दें. पप्पू यादव ने आगे कहा कि नो विशेष राज्य का दर्जा नो वोट. वहीं राजद पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी एक व्यावसायिक पार्टी बन गई है. एनडीए को हराना है तो महागठबंधन में चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए बिना कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनना लिखा होगा तो उनको कोई नहीं रोक सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}