trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02578002
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Politics: BJP में रघुवर दास की होगी वापसी? उड़ीसा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद पहुंचे झारखंड

Raghubar Das News: बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व विधायक अमर बाउरी, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने रघुवर दास का स्वागत किया.

Advertisement
रघुवर दास
रघुवर दास
K Raj Mishra|Updated: Dec 28, 2024, 11:59 AM IST
Share

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने पर बीजेपी अब नए सिरे से खुद को खड़ा करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी में एक बार फिर से रघुवर दास की वापसी हो सकती है. लगभग 14 महीने तक ओडिशा के राज्यपाल के पद पर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के इस्तीफे से अटकलबाजी तेज हो गई है. ओड़िशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी के कई विधायक पहुंचे. रघुवर दास के झारखंड राजनीति में वापसी को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिला. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व विधायक अमर बाउरी, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही मिल कर उनका स्वागत किया.

पार्टी के तमाम विधायकों ने झारखंड की राजनीति में रघुवर दास की वापसी के हिंट दिए. बीजेपी विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास ने जो झारखंड के लिए काम किया. आज भी जनता के दिल में रघुवर दास बसे हुए हैं और उनकी वापसी के बाद झारखंड में बीजेपी और भी मजबूत होगी. बीजेपी विधायकों को उम्मीद है कि रघुवर दास के सहारे पार्टी को खोई हुई सत्ता को वापस लाने में बहुत मदद मिलेगी. हम सब चाहते हैं कि रघुवर जी को पार्टी में शामिल किया जाए और झारखंड में बीजेपी फिर मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में 1.36 लाख करोड़ के बकाए पर सियासी घमासान

बीजेपी नेताओं ने कहा कि रघुवर दास केंद्र में रहे या राज्य में झारखंड के हित में वह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के वासी के पहले ही झामुमो और कांग्रेस में घबराहट शुरू हो गई है. हालांकि, उनको जनता ने उनको बहुमत दिया है. वे जनता से किए वादों को पूरा करें ना कि बयान बाजी करें.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}