Samajwadi Party Bihar Chunav 2025: बिहार में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले महागठबंधन का कुनबा बढ सकता है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी बिहार चुनाव लड़ सकती है. दरअसल, सोमवार (28 अप्रैल) को अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने अफजाल अंसारी से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की. इस मौके पर राजद पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि सपा भी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. अफजाल अंसारी ने तेजस्वी से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि बिहार के माननीय नेता प्रतीपक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से राजद प्रदेश कार्यलय पटना में आत्मय मुलाकत कर उनका हाल चाल जाना.
अफजाल ने आगे लिखा कि बिहार के भविष्य को लेकर उनके (तेजस्वी यादव के) विचार स्पष्ट और प्रेरणादायक हैं, जो बिहार में बदलाव की नई इबारत लिखने को तैयार हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर अबू आजमी ने तो भिवंडी ईस्ट में रईस कसम शेख ने साइकिल दौड़ाई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में हुए उपचुनावों में सीएम योगी के सामने अखिलेश एक बार फिर से संघर्ष करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- 'पहले कानून बनाकर जेल भेजते हैं फिर...' तेजस्वी के ताड़ी वाले बयान पर सम्राट का वार
दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जेएमएम ने बिहार की 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेएमएम के इस कदम से राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरीके से झारखंड में हमने बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय जनता दल को एक उचित सम्मान दिया और आज हेमंत कैबिनेट में उनके एक मंत्री भी हैं, वही सम्मान हम बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले राजद से उम्मीद करते हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!