trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02126338
Home >>BH Purnia

Supaul News: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई घर जमींदोज

Supaul News: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी जिले के उच्चैठ भगवती स्थान से सुपौल जिले के बकौर परसरमा होते हुए सहरसा जिले के महिषी तारास्थान तक दो धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली इस एनएच 527 ए के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिसमें से अधिकांश अधिगृहित जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है. 

Advertisement
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 24, 2024, 04:26 PM IST
Share

Supaul News: सुपौल के सदर प्रखंड के बकौर स्थित सीहे में नए सड़क 527 ए के निर्माण के लिए अतिक्रमित जमीन को खाली कराने 24 फरवरी को प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ सीहे गांव पहुंची. इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे. इस दौरान अतिक्रमित जमीन पर बनाए गए संरचना को बुलडोजर से हटाया गया. 

इस दौरान लोगों ने नाराजगी भी जाहिर किया. इसके बावजूद प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलता रहा. कई घरों और संरचना को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां स्थानीय लोग मौजूद थे. लेकिन प्रशासन की तैयारी के आगे किसी की एक न चली. 

दरअसल, 23 फरवरी को ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली करने का सख्त निर्देश दिया गया था. जिसके बाद आज सबेरे से अतिक्रमण खाली करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई.

बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी जिले के उच्चैठ भगवती स्थान से सुपौल जिले के बकौर परसरमा होते हुए सहरसा जिले के महिषी तारास्थान तक दो धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली इस एनएच 527 ए के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिसमें से अधिकांश अधिगृहित जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है. 

कुछ शेष लोग जो अभी भी अतिक्रमण किया हुआ है उनका कहना है कि जब तक उन्हें जमीन और संरचना का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक अतिक्रमण खाली नहीं किया जाएगा. जबकि प्रशासन का कहना है कि  जिन रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया गया है उनको मुआवजा मिल गया है कुछ का प्रोसेस में है. 

यह भी पढ़ें:Bihar News: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 17 जिलों के बदले गए डीईओ

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण कर उसपर घर बनाकर रह रहे हैं. सरकारी जमीन से अतिक्रमण को खाली किया जा रहा है. हालांकि इस मौके पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज किया. हालांकि इस बाबत एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है.

रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा

Read More
{}{}