MP Pappu Yadav: दिल्ली में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से 30 मई, 2025 शुक्रवार को मुलाकात की. पप्पू यादव ने रेलमंत्री से पूर्णिया के रास्ते वंदे भारत चलाने, हाटे बाजारे और जनहित, आम्रपाली के ठहराव, वाशिंग पिट की स्थापना और मॉडल स्टेशन बनाने का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. साथ ही रेलमंत्री के साथ इस मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की.
सांसद पप्पू यादव ने लिखा कि आज हमने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात कर पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के विकास और लंबित परियोजनाओं में गति लाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. हमने उन्हें पत्र सौंप कर जोगबनी से वाया पूर्णिया होकर पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का आग्रह किया ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों को राजधानी तक तेज, सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा की सुविधा मिल सकें.
पप्पू यादव ने आगे लिखा कि पूर्णिया स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की मांग की. लिफ्ट, एस्केलेटर, वाई-फाई, कार्यकारी लाउंज, यात्री सूचना प्रणाली और एक स्टेशन एक उत्पाद जैसे सुविधाएं यहां के लाखों यात्रियों के लिए जरूरी हैं. किशनगंज-जलालगढ़ और कुर्सेला-बिहारीगंज रेलखंड को बजट में 170.8 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है, फिर बार-बार डीपीआर क्यों? हमने यहां निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आग्रह किया.
सांसद पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हाटे बाजारे एक्सप्रेस को सप्ताह में 5 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाने की आग्रह किया. यह ट्रेन कोसी-सीमांचल की जीवनरेखा है. जनहित एक्सप्रेस का जानकीनगर स्टेशन पर ठहराव जरूरी है ताकि बनमनखी-मुरलीगंज क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके. आम्रपाली एक्सप्रेस (कटिहार-अमृतसर) को पूर्णिया-बनमनखी-सहरसा होते हुए चलाने की आग्रह किया, जिससे इस क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें:17 मई को शादी हुई, 25 मई को दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति के पैरों तले खिसकी जमीन
उन्होंने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंग पीठ की स्थापना से ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और परिचालन में सुधार होगा. साथ ही स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. जब तक कोसी-सीमांचल की जनता को रेलवे की सभी सुविधाएं नहीं मिल जातीं, तब तक यह आवाज संसद से लेकर मंत्रालय तक गूंजती रहेगी.
यह भी पढ़ें:आज से बिहार में पदयात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी, क्या अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!