trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02129393
Home >>BH Purnia

‘मिशन सीमांचल’ पर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- मुसलमानों के विकास में कोई कमी नहीं

Bihar Politics: बीजेपी के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी किशनगंज,पूर्णिया और अररिया के दौरे पर हैं. इस दौरान मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

Advertisement
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 26, 2024, 04:42 PM IST
Share

किशनगंज: Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी मिशन सीमांचल को लेकर किशनगंज ,पूर्णिया और अररिया के दो दिवसीय दौरे पर निकले हैं. जहां उन्होंने किशनगंज के बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति का टिप्स दिया. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक भी की. किशनगंज में कार्यक्रम करने के बाद पूर्णिया के लिए रवाना हो गए. जहां पूर्णिया में कार्यक्रम के बाद वो अररिया के लिए प्रस्थान करेंगे और अररिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 27 फरवरी को अररिया के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी पर मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है. जिस प्रकार पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के सभी वर्गों के साथ साथ मुसलमानों के विकास में कोई कमी नहीं की है. आज देश में बदलाव का माहौल है. आज मुस्लिम बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए नहीं बल्कि मोदी को( इलेक्ट) चुनने करने के लिए वोट कर रहे है. वहीं उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षियों पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसका गोदी गिरोह मजबूत मोदी सरकार की जगह मजबूर गोदी सरकार की जुगाड़ और जोड़ तोड़ में लगी हुई है. लेकिन विपक्षी दलों को पहले से पता है कि इस तरह के जुगाड़ उसे जनादेश के पनघट तक नहीं पहुचा पाएगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसलिए मजबूर गोदी सरकार चाहते है ताकि कांग्रेस पार्टी अपना रिमोट बना सके. उन्होंने कहा कि इसलिए सामंतवादी ट्रिप हो सामंतवादी सुलतान के बीच में सपनों के सत्ता का संग्राम चल रहा है. ये सपनों के सत्ता का संग्राम ठीक वैसा है जिसमें खानदान अनेक और सभी का सपना एक ही है की देश की कुर्सी पर बैठना. लेकिन उसका सपना चूर चूर हो जायेगा जब 2024 के लोकसभा का परिणाम आएगा और सभी को 440 वोल्ट का झटका लगेगा.

इनपुट- अमित कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुंगेर रेलवे स्टेशन का रिमॉडलिंग, पीएम ने किया शिलान्यास

Read More
{}{}