trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02781169
Home >>BH Purnia

आपके पास टैलेंट है लेकिन पैसे नहीं? तो पूर्णिया DM कुंदन कुमार की 'Super 50' आपके सपनों को देगी नई उड़ान!

Purnia Super 50: पूर्णिया में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सुपर 50 योजना शुरू की है. इसके तहत 50 मेधावी गरीब बच्चों को जेईई और नीट की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी. एआई तकनीक और निशुल्क हॉस्टल सुविधा के साथ यह पहल ग्रामीण बच्चों के सपनों को साकार करेगी.

Advertisement
पूर्णिया की सुपर 50
पूर्णिया की सुपर 50
Saurabh Jha|Updated: May 31, 2025, 08:20 PM IST
Share

बिहार के पूर्णिया जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल शुरू की है, जो गरीब और मेधावी बच्चों के लिए वरदान साबित होगी. अब पैसे की कमी के कारण कोई भी होनहार बच्चा अपने सपनों से वंचित नहीं रहेगा. पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सुपर 50 योजना शुरू की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के 50 मेधावी बच्चों को जेईई और नीट की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी. इस योजना में बच्चों को निशुल्क हॉस्टल की सुविधा भी मिलेगी, ताकि वे बिना किसी चिंता के पढ़ाई पर ध्यान दे सकें.

इस अनोखी पहल में आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सुपर 50 के तहत बच्चों को एआई आधारित पढ़ाई कराई जाएगी, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शिक्षण होगा. देश के बड़े-बड़े आईआईटी शिक्षकों के साथ-साथ पूर्णिया के अनुभवी शिक्षक भी इन बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी करवाएंगे. इसके लिए बिहार बोर्ड के सरकारी स्कूलों के 800 छात्र-छात्राओं ने एक प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें से 25 बच्चों का चयन जेईई और 50 का नीट के लिए हुआ. ये सभी बच्चे जिला स्कूल कैंपस में रहकर मुफ्त पढ़ाई करेंगे.

सुपर 50 में चुने गए बच्चों की कहानियां दिल को छू लेने वाली हैं. ग्रामीण इलाकों से आने वाली छात्राएं नेहा, साक्षी, अंजलि, अनु कुमारी और छात्र ऋषु राज ने बताया कि उनके माता-पिता गरीब किसान हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर सकें. लेकिन इस योजना ने उनके सपनों को नई उड़ान दी है. इन बच्चों का सपना डॉक्टर और इंजीनियर बनना है, और अब वे पूर्णिया में ही रहकर विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ाई कर सकेंगे.

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिया में पिछले दो साल से उन्नयन लाइव क्लासेस चल रही हैं, जिससे लाखों बच्चों को फायदा हुआ है. अब सुपर 50 योजना के जरिए उच्च शिक्षा के लिए भी एक नया मंच तैयार किया गया है. यह पूरी व्यवस्था सरकारी स्तर पर मुफ्त होगी, जो गरीब बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है. यह पहल न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के लिए एक मिसाल बनेगी, और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IAS अधिकारियों का तबादला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}