पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है. पोर्टा केबिन निर्माण कार्य 30 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है, जबकि एयरपोर्ट तक की सड़क कनेक्टिविटी का काम अभी धीमी गति से चल रहा है. बुधवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सांसद ने कहा कि पोर्टा केबिन का कार्य उम्मीद के मुताबिक चल रहा है, लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही दिख रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगस्त तक सड़क निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि सितंबर या अक्टूबर तक हवाई सेवा शुरू हो सके. इसके साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर ओंकार नाथ सुमन ने बताया कि पोर्टा केबिन पर आधारित बिल्डिंग निर्माण का 30% कार्य पूरा हो चुका है. ग्राउंड लेवल पर काम होने के कारण समय अधिक लगा, लेकिन अब कार्य में तेजी लाई गई है और अगस्त तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शराब के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
हालांकि, सड़क निर्माण कार्य में अब तक टेंडर प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है. जब अधिकारियों से सड़क कार्य के आगे की प्रक्रिया पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तक अवार्ड भी नहीं हुआ है. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार भी इस पूरे प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और हवाई सेवा जल्द शुरू हो सकेगी.
इनपुट- मनोज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!