trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02572621
Home >>पटना

संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर ली चुटकी, कहा- NDA एकजुट है

Minister Santosh Suman: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री सुमन ने कहा कि सभी लोग इस बात पर सहमत हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही होंगे, इसमें कोई शंका नहीं है.

Advertisement
संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर ली चुटकी, कहा- NDA एकजुट है
संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर ली चुटकी, कहा- NDA एकजुट है
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 24, 2024, 02:26 PM IST
Share

पटना: बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. मंत्री सुमन ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह बात मीडिया के माध्यम से ही सामने आई है. 

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो मंत्री सुमन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मुझे तो जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री नाराज हैं. यह आप लोगों को ही पता होगा। विपक्ष को कहने से क्या होगा, एनडीए इंटैक्ट है और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दो तिहाई बहुमत से सरकार भी बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के दौरान भाजपा के नेताओं के शामिल न होने पर मंत्री सुमन ने कहा कि भाजपा का कार्यक्रम दिल्ली में हो रहा था, इसलिए भाजपा के नेताओं का यात्रा में हिस्सा नहीं लेना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने इसे बेकार की चर्चा करार दिया और कहा कि यह राजनीति से प्रेरित सवाल हैं.

विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में मंत्री सुमन ने कहा कि विपक्ष को कहने दीजिए. उनको पता चल जाएगा जब चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा. 2025 चुनाव के बाद इन लोगों को पता चल जाएगा कि किसकी अंतिम यात्रा होगी. 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी लोग इस बात पर सहमत हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है. 

बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर मंत्री सुमन ने कहा कि सरकार इस पर संज्ञान ले चुकी है. उन्होंने बताया कि बड़े नेताओं के बयान भी आए हैं और आयोग इस मामले की जांच कर रहा है. अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उनकी बात सुनी जाएगी और अगर कुछ गलत हुआ तो उसे सही किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का अपना काम है. हम लोग बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और देश में भी विकास हो रहा है. बिहार में भी विकास की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ये भी पढ़िए - बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत, गंडक किनारे खुलेंगे डिग्री कॉलेज

Read More
{}{}