trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834283
Home >>BH Purnia

पूर्णिया में खिलाड़ियों के लिए सौगात, 7.5 करोड़ की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक हुआ समर्पित

पूर्णिया जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया गया. इस ट्रैक से अब स्थानीय युवाओं को आधुनिक सुविधा के साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक
इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक
Saurabh Jha|Updated: Jul 10, 2025, 03:53 PM IST
Share

पूर्णिया जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार को खेल जगत के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया. 7.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए सिंथेटिक ट्रैक को आज खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया. इस ट्रैक का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह और पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. दोनों अतिथियों ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से मिलकर इस ट्रैक के उपयोग की औपचारिक शुरुआत की.

जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि यह सिंथेटिक ट्रैक सिर्फ एक ढांचा नहीं है, बल्कि पूर्णिया के युवाओं के भविष्य की नींव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब यहां से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. ट्रैक के साथ-साथ प्रशिक्षक और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगतियात्रा के दौरान रंगभूमि मैदान में साइकिलिंग और हॉकी के लिए भी ट्रैक बनाए जाने की घोषणा की गई थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह ट्रैक भी जल्द ही हकीकत बनेगा, जिससे खेल संरचना को और मजबूती मिलेगी.

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में बना यह सिंथेटिक ट्रैक विश्वविद्यालय के लिए एक अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया के युवा खिलाड़ी इस सुविधा का लाभ उठाकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे. कुलपति ने इसे अपने कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि बताया.

सिंथेटिक ट्रैक के उद्घाटन के बाद स्थानीय युवा खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. कई खिलाड़ियों ने मौके पर ही दौड़ लगाकर ट्रैक की गुणवत्ता का अनुभव किया. उनका कहना था कि अब उन्हें पटना या बाहर ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा. यह ट्रैक उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर तैयारी का मौका देगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}