Bihar Weather Update: बिहार में आज यानी शनिवार, 28 जून 2025 को सुबह से ही मौसम का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है. राजधानी पटना में आंशिक बादल छाए रहने के बीच धूप निकली हुई है और फिलहाल बारिश पर कुछ समय के लिए विराम है. हालांकि, मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. गया और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में फिलहाल धूप देखी जा रही है, लेकिन पूर्वी हवाएं लगातार बह रही हैं.
यह भी पढ़ें: 1 साल से बंद पीएम केयर फंड से बना ऑक्सीजन प्लांट, भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था
बता दें कि राजधानी पटना सहित राज्य के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा भोजपुर, बक्सर, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. विभाग ने 11 जिलों में ऑरेंज और 12 में यलो जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है, जबकि यलो अलर्ट वाले जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.
वहीं शुक्रवार को गया, भागलपुर, लखीसराय और सासाराम के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके अलावा पटना और आरा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन तापमान सामान्य रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा. अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून से 2 जुलाई के बीच राज्य में व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, 30 जून से 1 जुलाई के बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय आर्द्रता 90 से 95 प्रतिशत तक और दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत के बीच रह सकती है. हवाएं अगले दो दिनों तक पूर्व दिशा से 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, इसके बाद पछुआ हवा सक्रिय हो सकती है. लिहाजा, लोगों को मौसम से जुड़े ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इनपुट- सन्नी कुमार